रील बनाने के चक्कर में ट्रैक पर लेट गया बच्चा, धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन, फिर जो हुआ...सामने आया वीडियो

ट्रेन के नजदीक आते ही बच्चा सिर नीचे करके चुपचाप पटरी पर लेट जाता है और रेल धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजरने लगती है. बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजरती देख वीडियो देखने वालों की सांसे थम जाती हैं.

ट्रेन के नजदीक आते ही बच्चा सिर नीचे करके चुपचाप पटरी पर लेट जाता है और रेल धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजरने लगती है. बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजरती देख वीडियो देखने वालों की सांसे थम जाती हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Viral Video

Viral Video Photograph: (Social Media)

Viral Video: इन दिनों लोगों पर सोशल मीडिया का खुमार चढ़ा हुआ है. खासकर युवा पीढ़ी तो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐसे में कई बार तो लोग अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने लाइक और व्यूज के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा दी.  वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में रेल की पटरी पर लेट जाता है, जबकि उसका साथी मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा होता है. ऐसे में दूर से ट्रेन आ रही होती है, बच्चा सिर उठाकर देखता है कि ट्रेन उससे कितनी दूरी पर है. 

Advertisment

रेल धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजरने लगती है

ट्रेन के नजदीक आते ही बच्चा सिर नीचे करके चुपचाप पटरी पर लेट जाता है और रेल धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजरने लगती है. बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजरती देख वीडियो देखने वालों की सांसे थम जाती हैं. एक बार को तो यूजर्स को लगता है कि बच्चे की जान शायद नहीं बचेगी, लेकिन उनका अनुमान गलत साबित होता है और ट्रेन गुजर जाने के बाद बच्चा हसंता हुआ पटरी से खड़ा हो उठता है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर यह वीडियो Telugu Scribe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 

ओडिशा का बताया जा रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो ओडिशा के बौध जिले का बताया जा रहा है. यहां पुरुनापानी में रील बनाने के चक्कर में लड़का रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है और ट्रेन के आने का इंतजार करता है. ट्रेन आती है और उसके ऊपर से गुजर जाती है. पास खड़े उसके दोस्त यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हैं और शोर मचाकर वीडियो बन जाने का सेलिब्रेशन करते हैं. बताया जा रहा है कि मामला जानकारी में आने पर पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि न्यूज नेशन ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. 

Viral News Viral trending news viral news in hindi daily trending news Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment