New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/09/viral-video-2025-07-09-23-35-06.jpg)
Viral Video Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ट्रेन के नजदीक आते ही बच्चा सिर नीचे करके चुपचाप पटरी पर लेट जाता है और रेल धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजरने लगती है. बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजरती देख वीडियो देखने वालों की सांसे थम जाती हैं.
Viral Video Photograph: (Social Media)
Viral Video: इन दिनों लोगों पर सोशल मीडिया का खुमार चढ़ा हुआ है. खासकर युवा पीढ़ी तो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐसे में कई बार तो लोग अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने लाइक और व्यूज के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा दी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में रेल की पटरी पर लेट जाता है, जबकि उसका साथी मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा होता है. ऐसे में दूर से ट्रेन आ रही होती है, बच्चा सिर उठाकर देखता है कि ट्रेन उससे कितनी दूरी पर है.
ट्रेन के नजदीक आते ही बच्चा सिर नीचे करके चुपचाप पटरी पर लेट जाता है और रेल धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजरने लगती है. बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजरती देख वीडियो देखने वालों की सांसे थम जाती हैं. एक बार को तो यूजर्स को लगता है कि बच्चे की जान शायद नहीं बचेगी, लेकिन उनका अनुमान गलत साबित होता है और ट्रेन गुजर जाने के बाद बच्चा हसंता हुआ पटरी से खड़ा हो उठता है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर यह वीडियो Telugu Scribe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो ओडिशा के बौध जिले का बताया जा रहा है. यहां पुरुनापानी में रील बनाने के चक्कर में लड़का रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है और ट्रेन के आने का इंतजार करता है. ट्रेन आती है और उसके ऊपर से गुजर जाती है. पास खड़े उसके दोस्त यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हैं और शोर मचाकर वीडियो बन जाने का सेलिब्रेशन करते हैं. बताया जा रहा है कि मामला जानकारी में आने पर पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि न्यूज नेशन ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.
రీల్స్ కోసం ప్రాణాలతో చెలగాటం
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) July 6, 2025
ఒడిశా – బౌద్ జిల్లాలోని పూరునాపానీలో రీల్స్ పిచ్చిలో ట్రైన్ పట్టాల మధ్య పడుకున్న బాలుడు
దానిని ఫోన్లో వీడియో తీసిన బాలుడి స్నేహితులు
ముగ్గురు మైనర్లను అదుపులోకి తీసుకొని విచారిస్తున్న అధికారులు pic.twitter.com/tf7N5I5kVo