Viral Wildlife Video : इतिहास में पहली बार भैंसों ने किया शेर का शिकार, वायरल हो रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
wildlife video

वायरल वीडियो (IG)

क्या आपने कभी भैंसों को शेर का शिकार करते देखा है? ये तो सोचने वाली बात है ना? सोशल मीडिया की दुनिया में आपने अब तक शेरों को भैंसों का शिकार करते हुए देखा होगा, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भैंसों का झुंड शेर पर हमला कर देता है, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? एक पल के लिए तो यकीन करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें भैंसें का शेर पीछा कर रहा है. ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

भैसों का अटैक देख हो जाएंगे हैरान

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंसों के आतंक से शेर अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा है. वह अपनी जान बचाने की हर कोशिश कर रहे हैं. भैंसे काफी आक्रामक दिख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह वाकई चौंकाने वाला है कि भैंसें शेर का शिकार कर रहे हैं. शेर हमारी जान बचाने की बहुत कोशिश कर रहा है और इस दौरान पेड़ भी भैंस का साथ नहीं देता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ टूट जाता है और शेर नीचे गिर जाता है. वीडियो देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है. 

ये भी पढ़ें- सांप के साथ रोमांस करते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग मानने को नहीं है तैयार!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई शेर के नाम पर कलंक है. इससे शेरों का नाम बदनाम हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि ये जंगल का राजा है. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहें, ये अपने आप में चौंकाने वाला नजारा है कि भैंसें इतनी खतरनाक कैसे हो सकती हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये भैंसें वाकई खतरनाक हैं. एक यूजर ने लिखा कि भैसें आतंकी ही होते हैं और ऐसा हमला करते हैं खुद को बचाने के लिए.

Viral News Viral News Today Viral Video
      
Advertisment