/newsnation/media/media_files/2024/11/13/n8ogxbIpBwyqu1pDyEe7.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ स्टंट के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार स्टंट इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या वाकई में लोग ऐसा कर सकते हैं? एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ मनचले ऐसा कारनामा करते हैं कि देख आपको भी दंग हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक थार नजर आ रही है, जो रेलवे ट्रैक के ऊपर है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि थार को रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के लिए लाया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक के ऊपर थार दिखाई दे रही है.
थार में बैठा हुआ शख्स तेजी से बैक गियर में थार को पीछे करते हुए ट्रैक से उतारता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कई लोग भी मौजूद हैं. ऐसा प्रतित होता है कि वो लोगों की मौजूदगी के कारण स्टंट नहीं कर पाया है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है.हालांकि, हमारे स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 400 महिलाओं से बनाए संबंध, राष्ट्रपति की बहन से लेकर मंत्रियों की पत्नियों तक को नहीं छोड़ा, लीक हुआ 400 MMS
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सोशल मीडिया पर स्टार बनने के लिए युवा कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखआ कि भाई थार की टशन ही कुछ और होता है. एक यूजर ने लिखा कि वहां पर मौजूद लोगों को पकड़ पर मारना चाहिए था. वीडियो को देख कई लोगों ने गुस्सा जाहिर की है.
Yesterday in Jaipur, some guys rented a Thar and were performing stunts on a live railway track.
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) November 13, 2024
Seeing such posts everyday really makes me feel like starting a campaign to teach people what 4x4 is actually about! pic.twitter.com/5b08NoYqdL
ये भी पढ़ें- जब शख्स के सपने में आए बाबा सिद्दीकी, मुनव्वर को लेकर कह दी ऐसी बात!