/newsnation/media/media_files/2025/04/28/BzIan7ZHr3OUwsO2sA7s.jpg)
साइबरट्रक ऑनर Photograph: (instagram)
First Indian CyberTruck Owner: सूरत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन और रियल एस्टेट टायकून लवजी दलिया ने देश में पहली बार टेस्ला साइबरट्रक आयात कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा निर्मित इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत लगभग ₹60 लाख (करीब $70,000) बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीरें
दलिया, जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं, अब इस अत्याधुनिक वाहन के गर्वित मालिक बन गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी नई साइबरट्रक की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही मुंबई के पास दुबई रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली इस साइबरट्रक को फ्लैटबेड ट्रेलर पर देखा गया था.
साइबरट्रक का डिज़ाइन बेहद अनोखा है. इसमें स्टेनलेस स्टील की फ्लैट प्लेटों से बना शार्प और एंगुलर लुक दिया गया है. यह पिकअप ट्रक की तरह मजबूत प्रदर्शन करता है, लेकिन इसके अंदर टेस्ला की सभी अत्याधुनिक तकनीकें मौजूद हैं, जिनमें एक विशाल टचस्क्रीन डैशबोर्ड भी शामिल है.
ऐसे भारत पहुंचा साइबरट्रक
लवजी दलिया के बेटे, पियूष दलिया ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में पुष्टि की कि यह साइबरट्रक भारत में अपनी तरह का पहला वाहन है. उन्होंने बताया, “हमने यह कार छह महीने पहले अमेरिका के टेक्सास में टेस्ला शोरूम से बुक की थी. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद पहले दुबई में इसका रोड रजिस्ट्रेशन कराया गया और फिर समुद्री मार्ग से भारत लाया गया.”
हालांकि पियूष ने वाहन की कुल लागत का खुलासा नहीं किया, लेकिन भारी लॉजिस्टिक शुल्क होने की बात ज़रूर कही. उन्होंने कार चलाने के अनुभव को “अद्भुत” बताया और उम्मीद जताई कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपना शोरूम खोलेगी. दलिया परिवार ने इस साइबरट्रक पर अपने बिजनेस ग्रुप ‘Gopin’ का नाम भी खास अंदाज़ में अंकित कराया है.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदुस्तान की सड़कों पर चिपकाए पाकिस्तानी झंडे