/newsnation/media/media_files/2025/11/22/namansh-syal-last-video-viral-2025-11-22-14-35-53.jpg)
Tejas Fighter Crash: दुबई एयर शो 2025 के अंतिम दिन भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. रोमांचक एरोबैटिक प्रदर्शन के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारतीय वायुसेना के कुशल और बहादुर पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौके पर ही मौत हो गई. भारतीय वायुसेना ने घटना की पुष्टि की है और उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. यह तेजस से जुड़ा दूसरा प्रमुख हादसा माना जा रहा है. हिमाचल के बेटे नमांश के अंतिम सफर का वीडियो इस बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
हादसे से पहले का वीडियो सामने आया
सोशल मीडिया पर हादसे से कुछ वक्त पहले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि ये नमांश का आखिरी वीडियो है. तेजस पर चढ़ने से ठीक पहले उनका ये वीडियो क्लिप लिया गया है. इसमें विंग कमांडर तेजस पर चढ़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच एक शख्स उन्हें इशारा करता है जिसका जवाब नमांश स्याल अपनी गर्व से भरी मुस्कान से देते हैं. भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म में नमांश सन ग्लास लगाए आगे कदम बढ़ा रहे होते हैं और ये शख्स अपने कैमरे में उन्हें कैद कर लेता है.
That last Smile of Wg Cdr #NamanshSyal , the pilot of the #Tejas fighter jet which crashed taking his life at the Dubai Air Show🙏 pic.twitter.com/5vtfaWKzvb
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) November 22, 2025
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 2:10 बजे (स्थानीय समय) दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई. तेजस विमान अपने निर्धारित प्रदर्शन के दौरान कई बार शो क्षेत्र के ऊपर से गुजरा और लो-लेवल रोल यानी कम ऊंचाई पर घुमाव का अभ्यास कर रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान ने बैरल रोल करने के तुरंत बाद अचानक नियंत्रण खो दिया. पलक झपकते ही विमान तेजी से नीचे आया और जोरदार धमाके के साथ जमीन से टकरा गया. टक्कर के बाद कुछ ही क्षणों में काले धुएं का बड़ा गुबार हवा में उठता दिखा. वीडियो फुटेज में साफ दिखाई देता है कि तेजस ने एक परफेक्ट स्पिन की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के बाद उसे रिकवर करने का समय नहीं मिला.
पायलट की बहादुरी और करियर
विंग कमांडर नमांश स्याल भारतीय वायुसेना के उन चुनिंदा पायलटों में से थे जिन्हें एरोबैटिक और डिस्प्ले उड़ानों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्हें तेजस के प्रदर्शन मिशनों के लिए चुना जाना स्वयं में एक प्रतिष्ठा माना जाता है। उनकी कुशल उड़ान क्षमता और अनुशासन की वायुसेना में सर्वत्र प्रशंसा होती थी.
जांच के आदेश, सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा
IAF ने हादसे के तुरंत बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है. जांच में तकनीकी खराबी, मौसम, या उड़ान संचालन से जुड़ी किसी भी संभावित वजह की बारीकी से पड़ताल की जाएगी. यह हादसा न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में तेजस को प्रदर्शित करने के प्रयासों के बीच एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
डिस्क्लेमरः ये एक वायरल वीडियो के दावे पर आधारित खबर है. वीडियो को लेकर न्यूज नेशन कोई पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us