/newsnation/media/media_files/2025/11/25/tejas-chrash-final-video-2025-11-25-08-11-39.jpg)
तेज क्रैश फाइनल वायरल वीडियो Photograph: (X)
दुबई एयरशो में 21 नवंबर को हुए तेजस लड़ाकू विमान हादसे के कुछ नए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. दो मिनट के इस वीडियो में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल को अंतिम समय तक शानदार एरोबेटिक manoeuvres करते हुए देखा जा सकता है. तेजस अचानक तेज मुड़ान के बाद असंतुलित होता दिखता है और कुछ ही सेकंड में नीचे आकर एक जोरदार धमाके के साथ आग के गोले में तब्दील हो जाता है. यह पूरा हादसा देखते ही देखते हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए.
ताकत दिखाते वक्त हुआ हादसा
यह दुर्घटना अंतरराष्ट्रीय एविएशन शो के आखिरी दिन तब हुई, जब विंग कमांडर स्याल कम ऊंचाई से तेजस एलसीए एमके-1 का रोमांचक प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय वायुसेना की ओर से बताया गया कि हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. स्याल तेजस के प्रदर्शन दल का हिस्सा थे और भारतीय स्वदेशी युद्धक विमान की क्षमताओं को दुनिया के सामने दिखा रहे थे.
IAF ने क्या कहा?
दुर्घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि तेजस विमान आज एक हवाई प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को गंभीर चोटें आईं और उनका निधन हो गया. वायुसेना उनके बलिदान पर गहरा दुख व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है.” वायुसेना ने साथ ही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश की पुष्टि की है, जो हादसे की असली वजहों की जांच करेगा.
पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
विंग कमांडर नमांश स्याल को रविवार को उनके पैतृक गांव पटियालकर (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम संस्कार के दौरान यूएई के अधिकारी, भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि, वायुसेना के अधिकारी, मित्र और गांव के लोग भी मौजूद रहे. वायुसेना ने उन्हें एक समर्पित लड़ाकू पायलट और पेशेवर व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वे अपने शांत और शालीन स्वभाव से हमेशा सम्मान पाते रहे.
पत्नी भी एयर फोर्स में अधिकारी
33 वर्षीय स्याल के परिवार में उनकी पत्नी, जो खुद भी वायुसेना अधिकारी हैं, छह साल की बेटी और माता-पिता हैं. यह हादसा पिछले दो वर्षों में स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान से जुड़े दूसरे बड़े क्रैश के रूप में दर्ज हुआ है, जिससे कई सवाल फिर उठ रहे हैं. क्या स्वदेशी तकनीक को और अधिक सुरक्षित बनाने की जरूरत है?
ये भी पढ़ें- दुबई एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश के बाद मदद के लिए भारत ने यूएई सरकार को दिया धन्यवाद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us