New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/gqxiCW6jBaWihwBl8xap.png)
सुहागरात पर दुल्हन की अनोखी डिमांड Photograph: (Self )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुहागरात पर दुल्हन की अनोखी डिमांड Photograph: (Self )
Suhagrat News in UP: सुहागरात पर दूल्हा जब कमरे में गया तो दुल्हन ने ऐसी डिमांड कर दी कि दूल्हे को तो होश उड़ गए और मामला थाने तक पहुंच गया.
सुहागरात में दुल्हन के मुंह से दूल्हे को यह सुनने को मिले कि मुझे बीयर और गांजा पिलाओ. और जब बाजार जा रहे हो तो मेरे लिए नॉनवेज भी ले आना. तब उस दूल्हे की क्या हालत होती है, यह तो भुगतने वाला ही जानता है. हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है.
दरअसल, चंडीगढ़ की दुल्हन जब यूपी के सहारनपुर में आई तो सुहागरात में दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट उठाना चाहा. तब दुल्हन ने कहा कि मुझे मुंह दिखाई में क्या दोगे? तब दुल्हन ने जो डिमांड रखी, उसने दूल्हे को होश उड़ा दिए.
यह भी पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि मेरे लिए बीयर तो लाना ही, साथ में गांजा भी लाना. सीधे-साधे दूल्हे ने इतना सुना तो वह बोला कि यह क्या कह रही हो. इतने में दुल्हन ने दूसरी डिमांड कर दी कि मुझे तो नॉनवेज भी खाना है. इतना सुनते ही दूल्हा बौखला गया और दोनों में बहस शुरू हो गई. गुस्से में दूल्हा कमरे से बाहर निकला और अपने घरवालों को इस अनोखी डिमांड के बारे में बताया तो वह भी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: लो..हो गया ठंड में गर्म पानी से नहाने का इंतजाम! Best Water Heater Crompton बर्फीले पानी को भी झट से कर देगा गर्म
बहसबाजी के बाद भी यह मामला शांत नहीं हुआ तो दुल्हन पक्ष ने ही उल्टी दूल्हे के खिलाफ शिकायत कर दी. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया और दुल्हन बोली कि भले ही मैंने यह डिमांड की हो लेकिन दूल्हे को घरवालों को यह बात बतानी नहीं चाहिए थी. इस बात से दूल्हा फट सा पड़ा और बोले कि यह लड़की नहीं मर्द है. मेरी शादी थर्ड जेंडर से हो गई है. इस बात से पुलिस भी परेशान हो गई और दोनों को घंटों समझाया. मामला तो शांत हो गया लेकिन दुल्हन अपने घर चली गई और दूल्हा अपने घर.