सुहागरात पर दुल्‍हन की अनोखी ड‍िमांड, बोली-'बीयर के साथ गांजा और नॉनवेज भी है खाना'

सुहागरात में दूल्‍हे को उम्‍मीद होती है क‍ि दुल्‍हन शरमा कर उससे बात करेगी लेक‍िन जब दुल्‍हन घूंघट उठाते ही बीयर, गांजा और नॉन वेज की ड‍िमांड करने लगे तो दूल्‍हे पर क्‍या बीतेगी?

सुहागरात में दूल्‍हे को उम्‍मीद होती है क‍ि दुल्‍हन शरमा कर उससे बात करेगी लेक‍िन जब दुल्‍हन घूंघट उठाते ही बीयर, गांजा और नॉन वेज की ड‍िमांड करने लगे तो दूल्‍हे पर क्‍या बीतेगी?

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
सुहागरात पर दुल्‍हन की अनोखी ड‍िमांड

सुहागरात पर दुल्‍हन की अनोखी ड‍िमांड Photograph: (Self )

Suhagrat News in UP: सुहागरात पर दूल्‍हा जब कमरे में गया तो दुल्‍हन ने ऐसी ड‍िमांड कर दी क‍ि दूल्‍हे को तो होश उड़ गए और मामला थाने तक पहुंच गया. 

Advertisment

सुहागरात में दुल्‍हन के मुंह से दूल्‍हे को यह सुनने को म‍िले क‍ि मुझे बीयर और गांजा प‍िलाओ. और जब बाजार जा रहे हो तो मेरे ल‍िए नॉनवेज भी ले आना. तब उस दूल्‍हे की क्‍या हालत होती है, यह तो भुगतने वाला ही जानता है. हैरान कर देने वाला यह मामला उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर का है. 

दूल्‍हे ने दुल्‍हन का घूंघट उठाना चाहा

दरअसल, चंडीगढ़ की दुल्‍हन जब यूपी के सहारनपुर में आई तो सुहागरात में दूल्‍हे ने दुल्‍हन का घूंघट उठाना चाहा. तब दुल्‍हन ने कहा क‍ि मुझे मुंह द‍िखाई में क्‍या दोगे? तब दुल्‍हन ने जो ड‍िमांड रखी, उसने दूल्हे को होश उड़ा द‍िए. 

यह भी पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

ड‍िमांड सुनते ही बौखला गया दूल्‍हा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,दुल्‍हन ने दूल्‍हे से कहा क‍ि मेरे ल‍िए बीयर तो लाना ही, साथ में गांजा भी लाना. सीधे-साधे दूल्‍हे ने इतना सुना तो वह बोला क‍ि यह क्‍या कह रही हो. इतने में दुल्‍हन ने दूसरी डिमांड कर दी क‍ि मुझे तो नॉनवेज भी खाना है. इतना सुनते ही दूल्‍हा बौखला गया और दोनों में बहस शुरू हो गई. गुस्‍से में दूल्‍हा कमरे से बाहर न‍िकला और अपने घरवालों को इस अनोखी ड‍िमांड के बारे में बताया तो वह भी हैरान रह गए. 

यह भी पढ़ें:  लो..हो गया ठंड में गर्म पानी से नहाने का इंतजाम! Best Water Heater Crompton बर्फीले पानी को भी झट से कर देगा गर्म

'लड़की नहीं, मर्द है दुल्‍हन'

बहसबाजी के बाद भी यह मामला शांत नहीं हुआ तो दुल्‍हन पक्ष ने ही उल्‍टी दूल्‍हे के ख‍िलाफ श‍िकायत कर दी. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया और दुल्‍हन बोली क‍ि भले ही मैंने यह ड‍िमांड की हो लेक‍िन दूल्‍हे को घरवालों को यह बात बतानी नहीं चाह‍िए थी. इस बात से दूल्‍हा फट सा पड़ा और बोले क‍ि यह लड़की नहीं मर्द है. मेरी शादी थर्ड जेंडर से हो गई है. इस बात से पुल‍िस भी परेशान हो गई और दोनों को घंटों समझाया. मामला तो शांत हो गया लेक‍िन दुल्‍हन अपने घर चली गई और दूल्‍हा अपने घर.   

Viral News up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi viral news in hindi offbeat latest offbeat news bride and groom News bride and groom Samachar bride and groom Latest News Offbeat Story trending offbeat news Offbeat Trending News Offbeat Hindi News Unique Marriage Offbeat News bride Couple News bride and groon bride Bride Groom Offbeat News In Hindi state News in Hindi Viral News in hindi viral trending news suhagrat news bride and groom wedding
      
Advertisment