New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/vrial-video-of-kayamat-in-village-2025-07-03-12-50-51.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा आ जाता है जिसे देखकर आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जहां गांव में बीच कार्यक्रम में आ जाती है कयामत.
सोशल मीडिया पर कब क्या आपको आकर्षित कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हर दिन इस प्लेटफॉर्म पर न जाने कितनी चाजें शेयर की जाती हैं. इनमें कुछ तेजी से वायरल भी हो जाती हैं. क्योंकि ये लोगों को काफी पसंद आती हैं ऐसे में लोग इसे देखने के साथ-साथ आगे भी शेयर करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो एक गांव से जुड़ा है जहां बीच प्रोग्राम आचानक आ जाती है कयामत, क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई आइए जानते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गांव में एक रंगा-रंग कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में लोग नाच गा रहे हैं. लेकिन अचानक इस बीच एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई वहां पहुंच जाती है. बस फिर क्या था पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है.
Sach me Qayamat aa gayi 😭😭 pic.twitter.com/0c03bMqcBn
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) June 28, 2025
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गांव की चौपाल पर देर रात को एक कार्यक्रम चल रहा है. इस प्रोग्राम में लोग स्टेज पर गाना भी गा रहे हैंऔर डांस भी कर रहे हैं. गाना के बोल भी कयामत-कयामत हैं...हालांकि जैसे ही ये गाना चल रहा होता है उसी दौरान पुलिस अपनी जीप से एंट्री लेती है और फिर लोग इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं. कोई स्टेज से कूद जाता है तो कोई जमीन पर अंधाधुंध भाग रहा होता है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी ने लोगों के जमकर मजे लिए. अपने कमेंट्स के जरिए यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- सच में आ गई कयामत, अब बाकी की कयामत पुलिस स्टेशन में. वहीं एक यूजर ने लिखा कर लो कयामत के दर्शन. बता दें कि इस वीडियो को @introvert_hu_ji नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से साझा किया गया है.
यह भी पढ़ें - किसी हीरो की तरह एंट्री लेता है ये बच्चा, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे की इसकी दौड़ के कायल
यह भी पढ़ें - अचानक इस सांड ने बुजुर्ग महिला पर कर दिया अटैक, जान बचाने ऐसे आया शख्स, वायरल हो रहा जंग का धांसू वीडियो