गांव में बीच प्रोग्राम अचानक आ जाती है कयामत, अफरा-तफरी का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा आ जाता है जिसे देखकर आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जहां गांव में बीच कार्यक्रम में आ जाती है कयामत.

कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा आ जाता है जिसे देखकर आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जहां गांव में बीच कार्यक्रम में आ जाती है कयामत.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Vrial Video of Kayamat in village

सोशल मीडिया पर कब क्या आपको आकर्षित कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हर दिन इस प्लेटफॉर्म पर न जाने कितनी चाजें शेयर की जाती हैं. इनमें कुछ तेजी से वायरल भी हो जाती हैं. क्योंकि ये लोगों को काफी पसंद आती हैं ऐसे में लोग इसे देखने के साथ-साथ आगे भी शेयर करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो एक गांव से जुड़ा है जहां बीच प्रोग्राम आचानक आ जाती है कयामत, क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई आइए जानते हैं. 

Advertisment

गांव में जब आ गई कयामत 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गांव में एक रंगा-रंग कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में लोग नाच गा रहे हैं. लेकिन अचानक इस बीच एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई वहां पहुंच जाती है. बस फिर क्या था पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है. 

स्टेज से ही कूद पड़ते हैं लोग

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गांव की चौपाल पर देर रात को एक कार्यक्रम चल रहा है. इस प्रोग्राम में लोग स्टेज पर गाना भी गा रहे हैंऔर डांस भी कर रहे हैं. गाना के बोल भी कयामत-कयामत हैं...हालांकि जैसे ही ये गाना चल रहा होता है उसी दौरान पुलिस अपनी जीप से एंट्री लेती है और फिर लोग इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं. कोई स्टेज से कूद जाता है तो कोई जमीन पर अंधाधुंध भाग रहा होता है. 

यूजर्स ने भी लिए ऐसे मजे

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी ने लोगों के जमकर मजे लिए. अपने कमेंट्स के जरिए यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- सच में आ गई कयामत, अब बाकी की कयामत पुलिस स्टेशन में. वहीं एक यूजर ने लिखा कर लो कयामत के दर्शन. बता दें कि इस वीडियो को  @introvert_hu_ji नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से साझा किया गया है.  

यह भी पढ़ें - किसी हीरो की तरह एंट्री लेता है ये बच्चा, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे की इसकी दौड़ के कायल

यह भी पढ़ें - अचानक इस सांड ने बुजुर्ग महिला पर कर दिया अटैक, जान बचाने ऐसे आया शख्स, वायरल हो रहा जंग का धांसू वीडियो

Viral Video Viral Social Media Viral Funny Video viral news in hindi Social Media Viral
      
Advertisment