/newsnation/media/media_files/2025/01/15/4QTCXv4mD4m6y69bRkNb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवकी परीक्षा के बीच शिक्षकों से मारपीट करने लगता है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
शिक्षक से भिड़ गया स्टूडेंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम के बीच युवक शिक्षक से बहस कर रहा होता है. युवक को शिक्षकों के द्वारा पकड़ गया है. दावा किया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान युवक ने बदमाशी की है, जिसके बाद शिक्षक ने समझाया तो उनसे ये भीड़ गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कई सारे शिक्षक मौजूद हैं, जो युवक को पकड़कर क्लास से बाहर निकाल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक शिक्षको धमकी भी दे रहा होता है. वहीं शिक्षक भी पुलिस में शिकायत करने की बात कर रहे हैं. वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो को पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सिलेंडर पर डांस कर दीदी ने तोड़ी कमर, सामने आया खतरनाक वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में युवक अपना आपा तुरंत खो बैठते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे युवकों को सीधे थाने पहुंचाने की जरुरत है.
Kalesh b/w Student and Examiner during exam, Student got caught cheating during Exam, Jodhpur RJ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 15, 2025
pic.twitter.com/QklA5IHdYR
एक एक्स यूजर ने एक जमाना होता था, जब हम सभी अपने शिक्षकों से डरा करते थे लेकिए अब तो युवक टीचर्स को ही हड़का रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में इस युवक ने हद ही पार कर दी है. वीडिय पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- एक दिन में 1,057 पुरुषों के साथ महिला ने बनाया संबंध, वीडियो शेयर कर बताया अनुभव