/newsnation/media/media_files/2025/07/31/viral-ai-video-2025-07-31-21-09-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को चौंका देता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और उलझन में भी. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. क्या ये असली है या AI से बना हुआ?
तारों के बीच युवक की मस्ती
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क के ऊपर बने बिजली के तार जैसे ढांचे पर चढ़ जाता है. इसके बाद वह तारों के ऊपर उछल-कूद करने लगता है, मानो वह किसी रसीले झूले पर खेल रहा हो. लेकिन कुछ ही पल बाद वह बुरी तरह फंस जाता है. वह उतरने की काफी कोशिश करता है, लेकिन खुद को तारों से नहीं निकाल पाता. यह पूरा दृश्य देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे युवक की बेवकूफी करार दिया, तो कई यूजर्स ने कहा कि ये वीडियो असली हो ही नहीं सकता. उनका कहना था कि यह पूरी तरह से AI से तैयार किया गया वीडियो है. वीडियो की स्मूद मूवमेंट, ग्राफिक्स और कैमरा एंगल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से बनाया गया है.
आए दिन AI से बनते हैं ऐसे वीडियो
दरअसल, आज के दौर में AI की मदद से ऐसे-ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर असली और नकली में फर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है. कभी इंसानों जैसे दिखने वाले एनिमेटेड कैरेक्टर वायरल हो जाते हैं, तो कभी बिलकुल हकीकत जैसी घटनाएं स्क्रीन पर उभरती हैं जबकि वे सिर्फ डिजिटल फिक्शन होती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us