Viral Bikini: इस बिकिनी की कीमत में मिल जाएंगी 2 BMW कारें, जानिए क्या है इसमें खास?

viral bikini:जब खबर आई कि अमेरिका के हेरिटेज ऑक्शन हाउस ने इस बिकिनी को 1 करोड़ 46 लाख रुपये में खरीदा है तो हर कोई हैरान रह गया, इस बिकिनी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

viral bikini:जब खबर आई कि अमेरिका के हेरिटेज ऑक्शन हाउस ने इस बिकिनी को 1 करोड़ 46 लाख रुपये में खरीदा है तो हर कोई हैरान रह गया, इस बिकिनी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Carrie Fisher's bikini


Viral Bikini: इस दुनिया में कभी-कभी कुछ चीजें इतनी महंगी हो जाती हैं कि हम सोच भी नहीं सकते. हाल ही में एक बिकनी की कीमत 1.46 करोड़ रुपये हो गई है. यह कोई साधारण बिकनी नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी एक खास कहानी है. इस लेख में हम जानेंगे कि क्यों यह बिकनी इतनी महंगी है और इसके पीछे की कहानी क्या है.

Advertisment

इस बिकनी की खासियत

यह बिकनी स्टार वार्स की मशहूर अभिनेत्री कैरी फिशर द्वारा पहनी गई थी. सबसे खास बात यह है कि यह बिकनी सोने की बनी हुई है. कैरी फिशर ने इस बिकनी को फिल्म "स्टार वार्स: रिटर्न ऑफ द जेडी" में पहना था. फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीन में, जब कैरी का किरदार प्रिंसेस लिया जब्बा द हट के सिंहासन पर बंधी होती है, तब वह इसी बिकनी में थी.

इस बिकनी के अलावा, प्रिंसेस लिया के किरदार की पोशाक में कुल 7 कपड़े शामिल थे. इनमें बिकनी ब्रेसियर, बिकनी प्लेट, हिप रिंग, बाजूबंद और कंगन शामिल थे. इस ड्रेस को डिजाइन किया था औद्योगिक लाइट एंड मैजिक के मुख्य मूर्तिकार रिचर्ड मिलर ने.

किसने खरीदी बिकनी?

हाल ही में, अमेरिका की हेरिटेज नीलामी घर ने इस बिकनी को 1 करोड़ 46 लाख रुपये में खरीदा है. इस खबर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर बिकनी की तस्वीरें वायरल हो गईं. इसके साथ ही फिल्म "रिटर्न ऑफ द जेडी" का वह सीन भी वायरल हो गया जिसमें कैरी फिशर ने यह सोने की बिकनी पहनी थी. इस बिकनी को लेकर कहा जाता है कि यह स्टार वार्स की सबसे लोकप्रिय और यादगार पोशाकों में से एक है.

कैरी फिशर की राय

हालांकि, इस बिकनी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, कैरी फिशर को यह ड्रस पसंद नहीं आई थी. साल 2016 में एक इंटरव्यू में कैरी ने बताया था कि जब उन्हें पहली बार इस सोने की बिकनी के बारे में बताया गया, तो उन्होंने सोचा कि डायरेक्टर मजाक कर रहे हैं. कैरी ने कहा था कि उन्हें यह ड्रेस पहनने का मन नहीं था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह सच है और उन्हें फिल्म के खास सीन में इसे पहनना पड़ा

यह भी पढ़ें: Viral Gym Video : हार्ट अटैक का नाटक कर युवक ने ले ली KISS, देख आपको भी नहीं होगा यकीन!

Viral News
      
Advertisment