अचानक कोबरा पर हुआ डबल अटैक, दुश्मनों की भीड़ में पड़ गया अकेला, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हर किसी को हैरान किया हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एक कोबरा पर अचानक डबल अटैक हो जाता है. फिर क्या होता है आइए देखते हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हर किसी को हैरान किया हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एक कोबरा पर अचानक डबल अटैक हो जाता है. फिर क्या होता है आइए देखते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cobra Fight Video

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है. कहते हैं कि कोबरा का काटा हुआ पानी नहीं मांगता है. वैसे भी जब कभी सांपों का जिक्र हो तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. क्योंकि जहरीले जीवों में इन्हें काफी अहम माना जाता है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तो कोबरा का अलग ही अवतार सामने आया है. 

Advertisment

जी हां कोबरा पर अचानक डबल अटैक हो जाता है. दुश्मनों से घिर जाने पर कोबरा की सिट्टी पिट्टी ही गुम हो जाती है. इस वीडियो को अब तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि आकिर गलहरी से कोबरा कैसे डर रहा है. 

कोबरा पर अटैक का वीडियो हो रहा वायरल

कोबरा वैसे तो काफी खूंखार माना जाता है. लेकिन कभी-कभी कोबरा भी कमजोर पड़ जाता है और ऐसा ही एक पल आ गया जब एक सात कोबरा पर दोहरा हमला हो गया. दरअसल सोशल माीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा पर गिलहरी और नेवले दोनों ही हमला कर दिया है. अब कोबरा समझ नहीं पा रहा है कि आखिर वो किस हमले का पहले जवाब दे. 

बैकफुट पर आ गया कोबरा

आमतौर पर कोबरा खतरा देखते ही तुरंत अपने शिकार पर लपक पड़ता है. लेकिन इस वीडियो में तो कोबरा की शामत ही आ जाती है. क्योंकि उस पर एक तरफ से नहीं बल्कि दोनों तरफ से हमला हो जाता है. हालांकि वह लगातार दुश्मनों पर हमला करता है, लेकिन बाद में वह समझ जाता है कि वह एक साथ सबके साथ नहीं लड़ पाएगा. ऐसे में वह बैकफुट पर आ जाता है. 

3.9 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो के व्यूज देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह कोबरा पर हुए डबल अटैक लोगों के लिए कितनी उत्सुकता का विषय बना हुआ है.  इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर @Latestsightings अकाउंट से साझा किया गया है. इसे अब तक 3.9 मिलिनय व्यूज मिल चुके हैं.  

यह भी पढ़ें - गधे ने दिखाई दादागिरी, हायना की निकाल दी हेकड़ी, वीडियो हो रहा वायरल

viral news in hindi Viral Video snake video trending snake video cobra video viral cobra video king cobra video
Advertisment