Viral: SpiceJet फ्लाइट में 'बलम पिचकारी' गाने पर जमकर हुआ डांस, चन्दन-टीका लगाकर दी होली की बधाई

Holi dance video on flight: एयरलाइंस कंपनियां हवाई यात्रियों को किसी खास दिन के मौके पर आश्चर्यचकित करती रहती हैं. ऐसा ही एक प्रयास स्‍पाइसजेट फ्लाइट में सामने आया है.

Holi dance video on flight: एयरलाइंस कंपनियां हवाई यात्रियों को किसी खास दिन के मौके पर आश्चर्यचकित करती रहती हैं. ऐसा ही एक प्रयास स्‍पाइसजेट फ्लाइट में सामने आया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
spicejet cabin crews holi dance video on flight

Viral: फ्लाइट में 'बलम पिचकारी' गाने पर जमकर हुआ डांस, चन्दन-टीका लगाकर दी होली की बधाई Photograph: (Social Media)

Holi dance video on flight: स्पाइसजेट ने इंस्टा और एक्स पर एक वीड‍ियो जारी क‍िया है ज‍िसमें होली के अवसर पर अलग ही माहौल नजर आया. चंदन का टीका लगाकर यात्र‍ियों का स्‍वागत क‍िया और हवाई यात्रा कर रहे यात्र‍ियों को गुझ‍िया ख‍िलाकर मुंह मीठा क‍िया गया. इसके बाद होली के मस्‍ती भरे गानों के साथ डांस क‍िया गया. 

Advertisment

दरअसल, एयरलाइंस कम्पनियां अक्सर यात्रियों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयोग करती रहती हैं. ऐसा ही एक प्रयोग स्पाइस जेट ने होली के अवसर पर दिल्ली-दरभंगा-पुणे फ्लाइट में क‍िया ज‍िससे यात्रियों की होली की खुशियों को दोगुना कर दिया. 

फ्लाइट के अंदर 'बलम पिचकारी' के गाने पर डांस 

हवाई यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर जैसे ही सभी यात्री फ्लाइट के अंदर आ गए. बोर्डिंग कम्प्लीट होने के बाद लोगों का स्वागत चन्दन टीके के बाद गुझिया खिलाकर क‍िया. इसके बाद फ्लाइट के अंदर 'बलम पिचकारी' के गाने पर फ्लाइट अटेंडेंट और क्रू ने डांस करके न सिर्फ स्वागत किया बल्कि हवाई यात्रियों को होली पर खुशी का इजहार भी कराया.

पहले भी हुए हैं खास द‍िनों पर इस तरह के प्रयास 

इससे पहले भी कई मौकों पर स्पाइसजेट ने हवाई यात्रिओं को कुछ ऐसे पल दिखाएं हैं. इसकी जानकारी स्पाइस जेट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टा और एक्स पर दी है.अन्‍य एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई यात्रियों को किसी खास दिन के मौके पर आश्चर्यचकित भी क‍िया है जैसे 35 हजार फीट की ऊंचाई पर गाना गा कर मनोरंजन क‍िया हो या फिर पायलट की तरफ से कविता के माध्यम से अनाउंसमेंट क‍िया गया हो. 

 

Viral Video spicejet viral news in hindi holi viral news in social media dance Viral News India होली त्योहार Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment