/newsnation/media/media_files/2025/04/15/BchNMBrknw75zha8vGlN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो में एक युवक दो महिला डांसर्स के साथ मस्ती में डांस करता हुआ नजर आता है. तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद किसी को विश्वास नहीं होता है.
मां महिला डांसरों के सामने लगी मारने
गाने की धुन पर थिरकता ये लड़का पूरी तरह डांस के मूड में होता है और उसके हावभाव से साफ झलकता है कि वह इस पल को खुलकर जी रहा है.लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अचानक उसकी मां वहां पहुंच जाती है. बेटे को इस हालत में देखकर मां गुस्से से लाल हो जाती है और फिर जो होता है वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. मां ने पहले तो बेटे को जमकर डांट लगाई और फिर चप्पल से उसकी पिटाई भी कर दी. बेटा शर्मिंदगी में इधर-उधर भागता है, लेकिन मां के गुस्से से बच नहीं पाता.
क्या वीडियो स्क्रिप्टेड था?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां की यह हरकत जितनी गुस्से भरी है, उतनी ही फनी भी है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. किसी ने इसे “रियल इंडियन मॉम” बताया, तो किसी ने कहा कि “जहां डांस फ्लोर था, वहीं क्लास लग गई.” कुछ लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, लेकिन अधिकतर दर्शक इसे असली मानते हुए इसका भरपूर मजा ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है कि पब्लिक प्लेस पर इस तरह के डांस और कंटेंट बनाना कितना सही है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मां की इस प्रतिक्रिया ने वीडियो को और ज्यादा मजेदार बना दिया. हालांकि वीडियो की सच्चाई क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह तय है कि इस फनी क्लिप ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला दी है. इंटरनेट पर ऐसे अनोखे और चटपटे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार मां की तैयारी ने सारी लाइमलाइट लूट ली.
ये भी पढ़ें- चलते-चलते उड़ गए आसमान में हनुमान जी, एआई ने बनाया शानदार वीडियो