/newsnation/media/media_files/2025/06/06/jmyfz8uOMJi3qoqE0HYT.png)
Viral Video
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है. आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जैसे- कभी जानवरों की वीडियो वायरल हो जाती है तो कभी कप्ल्स की वीडियो वायरल हो जाती है. कभी मारपीट और लड़ाई की तो कभी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज की वीडियो वायरल हो जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिसे देखकर लोग भरोसा ही नहीं कर पाते हैं. वहीं, कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देती है. कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है, वहीं कई वीडियोज आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देती हैं.
सोशल मीडिया पर इस वक्त पैरानॉर्मल एक्टिविटीज की वीडियो वायरल हो रही हैं. पैरानॉर्मल एक्टिविजीट वह होती हैं, जिन्हें लोग आमतौर पर नहीं देखा जाता है. वह सिर घुमा देती है. जैसे भूत, चुड़ैल या फिर कोई डरावनी वीडियो. वीडियो देखकर हर कोई हैरान हैं. दरअसल, इस समय वायरल हो रही वीडियो एक कमरे की है. वीडियो में क्या है आइये जानते हैं.
वायरल वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो 27 सेकंड की है. वीडियो एक कमर की है, जिसमें बुक सेल्फ दिख रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक-एक बुक्स सेल्फ से नीच गिर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे वहां कोई भूत हो. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है. वैसे-वैसे लोगों को डर लग रहा है. हालांकि, वीडियो जैसे ही एंडिंग में आती है तो हर कोई ये देख कर हैरान रह जाता है. क्योंकि ये कोई भूत या चुड़ैल नहीं बल्कि बिल्ली थी, जो बुक के पीछे छूपी हुई थी और अपनी बॉडी फैला रही थी, जिस वजह से बुक्स गिरने लगी.
Actividad paranormal captada en este video ☠️🚨pic.twitter.com/XnITH0ml7B
— Rincón Curioso (@RincnCuriosoo) September 29, 2024
2.5 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
एक्स पर एक विदेशी यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो को करीब ढाई मिलियन लोगों ने देख लिया है. 41 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स ने वीडियो पर बहुत सारे कॉमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- आखिर बिल्ली किताबों के पीछे घुसी कैसे. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- शुरूआत में तो डर ही लगने लगा था.
Disclaimer- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि न्यूजनेशन नहीं करता है, जैसे- वीडियो कहां का है. वीडियो कब बनाई गई थी या फिर वीडियो किसने बनाई है. ये खबर बस वायरल हो रही वीडियो के आधार पर ही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us