/newsnation/media/media_files/0aMAFtVHI8Tn5Puicimq.jpg)
Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई सारी वीडियोज वायरल होती रहती है. कभी काफी मजेदार, तो कभी बहुत डरावनी.. ऐसा ही एक वीडियो हाल-फिलहाल में सामने आया है, जिसमें एक दंपति के बीच पत्नी के छोटे कपड़ों को लेकर बहस होती नजर आ रही है. वीडियो में पत्नी सज-धज कर छोटे कपड़ों में कहीं जाने के लिए तैयार है, जबकि पति उसे बार-बार एक ही सवाल कर रहा है- आखिर तुम जा कहां रही हो?
शॉर्ट स्कर्ट को लेकर बढ़ता विवाद
गौरतलब है कि, वीडियो की शुरुआत पति के इसी सवाल से होती है- ये क्या पहन रखा है? इसके जवाब में पत्नी उसे बोलती है, बंद करो कैमरा. हालांकि पति दोबारा अपनी बात दोहराता है, मगर पत्नी और भी ज्यादा गुस्सा हो जाती है.
इसके फौरन बाद, पति अपना सवाल बदल लेता है और पूछने लगता है कि, कहां जा रही हो? इसके जवाब में पत्नी बोलती है कि, क्यों बताऊं? बस इसी पर दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है. इसी बीच पत्नी लगातार अपनी मेकअप जारी रखती है.
पति फिर अपना सवाल बदलता है और पूछता है- तू तो ऐसे कपड़े नहीं पहनती, इसपर पत्नी बोलती है- अब से पहनुंगी. देखिए वीडियो:
Kalesh b/w Husband and Wife, over wife wearing short dress pic.twitter.com/oknwnQnZOB
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 14, 2023
धीरे-धीरो दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगता है. पति लगातार पत्नी से अलग-अलग सवाल करता रहता है, जबकि पत्नी उसकी किसी भी एक बात का कोई सीधा जवाब नहीं देती. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, पति अपनी पत्नी की इस हरकत से बेहद नाराज है. वो उसे रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, मगर वह कंट्रोल रे बाहर हो चुकी है.
वीडियो को दबाकर मिल रहे लाइक्स
हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रही है, मगर इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो सकी है. वहीं तमाम यूजर्स इसे लगातार लाइक्स और खूब ज्यादा शेयर कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.