शख्स को मिला मछली जैसा खतरनाक जानवर, वीडियो हुआ वायरल तो उठे सवाल

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब जानवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पहली नजर में यह किसी खतरनाक मछली जैसा लगता है, लेकिन जांच में साफ हुआ कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है.

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब जानवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पहली नजर में यह किसी खतरनाक मछली जैसा लगता है, लेकिन जांच में साफ हुआ कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Video strange animals

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए कि आखिर यह कौन सा जानवर है.

Advertisment

मछली जैसा दिखने वाला रहस्यमय जीव

वायरल वीडियो में एक शख्स एक अजीबोगरीब जानवर के साथ नजर आता है. यह जानवर देखने में मछली जैसा लगता है, लेकिन इसका आकार और रूप सामान्य मछलियों से बिल्कुल अलग दिखाई देता है. वीडियो में इसका चेहरा और शरीर काफी खतरनाक नजर आता है, जिसे देखकर लोग डर और हैरानी दोनों महसूस कर रहे हैं.

लोगों को हुआ भ्रम

इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे किसी दुर्लभ समुद्री जीव बताया, तो कुछ ने इसे खतरनाक प्रजाति का जानवर मान लिया. कई यूजर्स ने कमेंट में सवाल उठाया कि आखिर ऐसा जीव कहां पाया जाता है.

सामने आई वीडियो की सच्चाई

जब वीडियो की पड़ताल की गई, तो साफ हुआ कि यह किसी असली जानवर का वीडियो नहीं है. दरअसल, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. आज के समय में AI तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है कि वह बेहद रियल दिखने वाले वीडियो तैयार कर सकती है.

AI से बने वीडियो बन रहे चुनौती

AI से तैयार किए गए ऐसे वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं. ये वीडियो देखने में इतने असली लगते हैं कि आम यूजर आसानी से धोखा खा जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि बिना जांच-पड़ताल किसी भी वायरल वीडियो पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

सतर्क रहने की जरूरत

डिजिटल युग में जहां तकनीक ने सुविधाएं बढ़ाई हैं, वहीं गलत जानकारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में यूजर्स को सतर्क रहने और किसी भी वीडियो या खबर की सच्चाई जानने के बाद ही उस पर विश्वास करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- Messi Event Chaos: बंगाल में मेसी इवेंट में बवाल के बाद खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानें क्या बताई वजह

Viral News
Advertisment