/newsnation/media/media_files/2026/01/30/kibber-snow-leopard-and-ibex-fight-viral-video-2026-01-30-17-34-03.jpg)
वायरल वीडियो स्नो लेपर्ड और आइबेक्स फाइट Photograph: (IG/andresnovales_wildlife)
हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित किब्बर गांव से सामने आया एक दुर्लभ वाइल्डलाइफ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मादा स्नो लेपर्ड को अपने शिकार का पीछा करते हुए देखा जा सकता है. यह फुटेज वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एंड्रेस नोवालेस ने रिकॉर्ड की है.
नोवालेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में बताया कि यह वीडियो उन्होंने किब्बर में अपने प्रवास के अंतिम दिन रिकॉर्ड किया. इससे पहले लगातार दो दिनों तक भारी बर्फबारी के कारण पूरा इलाका बर्फ से ढका रहा. जब बादल छंटे, तो घाटी ताजी बर्फ की मोटी परत से ढकी हुई थी, जिसने देखने के लिए असाधारण परिस्थितियां पैदा कर दीं.
पहले भी दिख चुकी थी वही मादा
फोटोग्राफर के अनुसार, उन्होंने कुछ दिन पहले भी इसी वयस्क मादा स्नो लेपर्ड को देखा था. इस बार वह अपने दो शावकों को एक गहरी खाई के नीचे छोड़कर अकेले ऊंचाई की ओर बढ़ी, जहां आइबेक्स का एक झुंड चर रहा था.
लगा शिकार जल्द हो जाएगा
इसके बाद जो हुआ, वह बेहद तनावपूर्ण और रोमांचक था. स्नो लेपर्ड धीरे-धीरे बर्फ पर चुपचाप आगे बढ़ती रही और झुंड में मौजूद सबसे बड़े नर आइबेक्स को निशाना बनाया. बेहद नजदीक से उसने हमला किया और कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि शिकार जल्दी खत्म हो जाएगा.
नोवालेस ने लिखा कि आइबेक्स ने जबरदस्त प्रतिरोध किया. वह पूरी रफ्तार से चट्टान की ओर भागा, जबकि स्नो लेपर्ड उसकी पीठ से चिपकी रही. दोनों कई बार फिसले, बर्फ और पत्थरों पर लुढ़कते रहे, लेकिन किसी ने हार नहीं मानी.
खाई के किनारे मौत से सामना
वीडियो के अंतिम हिस्से में दोनों जानवर खतरनाक खाई के बेहद करीब पहुंच गए. एक छोटी सी चूक दोनों को मौत की ओर धकेल सकती थी. इसी दौरान स्नो लेपर्ड की पकड़ ढीली पड़ी और उसी क्षण का फायदा उठाकर आइबेक्स दिशा बदलने में सफल रहा. थोड़ी देर पीछा करने के बाद शिकार समाप्त हो गया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अविश्वसनीय और रोमांचक बताया. कई लोगों ने कहा कि इस तरह का दृश्य जीवन में बहुत कम देखने को मिलता है.
नोवालेस ने कहा कि मौके पर मौजूद सभी लोग कुछ देर तक स्तब्ध खड़े रहे. वर्षों से वाइल्डलाइफ डॉक्यूमेंट करने के बावजूद उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे यादगार अनुभव बताया. उनके अनुसार यह दृश्य हिमालय की कठोर परिस्थितियों में जीवन के संघर्ष और संतुलन की सच्ची झलक है.
ये भी पढ़ें- चलती गाड़ी से सड़क पर फेंकी बीयर की बोतल, विरोध करने पर भड़की युवतियां, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us