सिर कटे सांप का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, अब तक 40 मिलियन लोग देख चुके ये वायरल वीडियो

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. धरती पर पाए जाने वाले सबसे रहस्यमयी और खतरनाक जीवों में सांप का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. धरती पर पाए जाने वाले सबसे रहस्यमयी और खतरनाक जीवों में सांप का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Snake Head Cut Viral Video

Snake Head Cut Video: सोशल मीडिया वर्ल्ड में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी कोई तस्वीर तो कभी कोई वीडियो लोगों को इतना पसंद आता है कि वे खुद तो देखते ही दूसरों को भी शेयर करते हैं. आमतौर पर सांप का नाम सुनकर लोगों को शरीर में कंपकपी छूटने लगती है. कुछ तो पसीना भी आ जाता है, लेकिन अब हम आपको जिस सांप के बारे में बता रहे हैं उसके बारे में जानकर आपको झटका लग सकता है. दरअसल हम एक ऐसे वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं जिसमें सिरकटे सांप ने सनसनी मचा दी है. आइए जानते हैं क्या मामला. 

Advertisment

रहस्यमयी और खतरनाक जीव

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. धरती पर पाए जाने वाले सबसे रहस्यमयी और खतरनाक जीवों में सांप का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. जहरीले सांपों की एक फुफकार ही काफी होती है किसी की जान लेने के लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मरा हुआ सांप भी उतना ही जानलेवा साबित हो सकता है?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को डरा दिया है. यह वीडियो एक सांप का है जिसका सिर शरीर से अलग हो चुका है, लेकिन फिर भी वह हरकतें कर रहा है और खतरनाक भी बना हुआ है.

सिर कटा, फिर भी जिंदा सा क्यों दिखा सांप?

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप का सिर पूरी तरह से कट चुका है, लेकिन फिर भी उसमें हरकत जारी है. इतना ही नहीं, उसका कटा हुआ सिर अपने ही शरीर की ओर बढ़ता है और काटने की कोशिश करता है. यह नजारा देखने में बेहद डरावना है, क्योंकि आम सोच के मुताबिक कटने के बाद जीवन समाप्त हो जाता है, लेकिन सांपों के मामले में ऐसा नहीं होता.

वैज्ञानिक कारण- क्यों हिलता-डुलता है मरा हुआ सांप?

सांपों की नसों और मांसपेशियों की संरचना कुछ इस तरह होती है कि मरने के बाद भी उनमें कुछ देर तक प्रतिक्रिया हो सकती है. विशेष रूप से जब उनका सिर काटा जाता है, तो दिमाग कुछ सेकंड्स या मिनट्स तक सक्रिय रह सकता है. इसी कारण सिर कुछ समय तक प्रतिक्रिया देता है और काट भी सकता है.

क्या कटा हुआ सिर भी मार सकता है?

हां, यह एक खतरनाक सच्चाई है. विषैले सांपों का जहर उनके दांतों और ग्रंथियों में मौजूद होता है. इसलिए यदि उनका कटा हुआ सिर किसी को काट ले, तो जहर शरीर में प्रवेश कर सकता है और यह घातक भी साबित हो सकता है. यही वजह है कि विशेषज्ञ हमेशा सावधानी बरतने की सलाह देते हैं, चाहे सांप मरा हुआ ही क्यों न हो.

14 सेकंड का वीडियो और 39.5 मिलियन व्यूज़

यह वायरल वीडियो महज 14 सेकंड का है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. @TheeDarkCircle नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 39.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूज़र्स इसे देखकर हैरान हैं और कई लोग तो डर से कांप उठे.

यह भी पढ़ें - बार रे बाप! ये तो निकला सांपों को घर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral Video snake video viral snake viral news in hindi Poisonous Snake Video snake videos snake video viral today snake video trending
      
Advertisment