/newsnation/media/media_files/2025/07/16/saanp-aur-bichhoo-ki-ladai-ka-video-2025-07-16-16-41-36.jpg)
Saanp Aur Bichhoo Ki Ladai Ka Video Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा-चौड़े सांप ने जहरीले बिच्छू को अपने मुंह में दबोच रखा है. सांप बिच्छू को खाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बिच्छू के आगे उसकी एक चलती नजर नहीं आ रही है.
Saanp Aur Bichhoo Ki Ladai Ka Video Photograph: (Social Media)
Saanp Aur Bichhoo Ki Ladai Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में सबसे ज्यादा पॉपुलर शेर-हाथी की लड़ाई, हाथी-गैंडे की लड़ाई और सांप और नेवले की जंग है. इंटरनेट यूजर्स सबसे ज्यादा सांप और नेवले की लड़ाई को पसंद करते हैं. इन दोनों जीवों को प्राकृतिक तौर पर शत्रु माना जाता है. दोनों ही जीवन अपने-अपने दुश्मन को खत्म करने के लिए मरने-मारने पर डटे रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप और बिच्छू का ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सात फीट लंबा सांप बिच्छू को खाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बिच्छू का पलड़ा भारी दिखाई देता है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा ने मारी फुंकार तो शख्स की आंख में जा गिरा जहर, पहले छटपटाया और फिर तड़पा ...सामने आया पूरा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा-चौड़े सांप ने जहरीले बिच्छू को अपने मुंह में दबोच रखा है. सांप बिच्छू को खाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बिच्छू के आगे उसकी एक चलती नजर नहीं आ रही है. यहां तक कि बिच्छू अपने डंक से सांप को कंट्रोल करता नजर आ रहा है. केवल 9 सेकेंड के इस वीडियो में निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि सांप ने बिच्छू दबोचा हुआ है या फिर बिच्छू ने सांप. लेकिन यह स्पष्ट है कि जिस बिच्छू को सांप अपना निवाला बनाना चाह रहा है, वहीं उसके लिए खतरा साबित हो रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- ये क्या! इंसान की तरह कैसे खड़ा हो गया 20 फीट का किंग कोबरा, वायरल वीडियो देख बैठा लोगों का दिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छरती पर जब जहरीले जीवों का जिक्र होता है तो सांप के बाद में बिच्छू की ही बात होती है. लेकिन यहां यह कहावत सिद्ध होती नजर आती है कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीजियो को यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इस मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि सांप बिच्छू का शिकार कर रहा है या बिच्छू सांप का.