किंग कोबरा और नेवला बने एक-दूसरे के खून के प्यासे, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने मचाई धूम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो pintushani7800 नाम के यूजर से शेयर किया है. वीडियो देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक खूंटे से गाय बंधी हुई है. तभी वहां से एक किंग कोबरा गुजरता दिखाई देता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो pintushani7800 नाम के यूजर से शेयर किया है. वीडियो देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक खूंटे से गाय बंधी हुई है. तभी वहां से एक किंग कोबरा गुजरता दिखाई देता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
snake vs mongoose fight

snake vs mongoose fight Photograph: (Social Media)

Snake vs Mongoose Fight : प्रकृति ने जहां धरती के प्राणियों को प्रेम और सद्भाव से जीने का संदेश दिया है, वहीं कुछ जीवों को जन्म से ही एक दूसरे का दुश्मन भी बनाकर भेजा है. जैसे कि सांप और नेवले को एक-दूसरे को जानी दुश्मन समझा जाता है. सांप-नेवले की दुश्मनी की न जाने कितनी ही कहांनियां आपने भी सुनी होंगी. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किंग कोबरा और नेवला एक दूसरे के खून के प्यासे बनकर आपस में हमला कर रहे हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- ...जब जहरीले किंग कोबरा को चारा समझ चबाने लगी भैंस, फिर खूंखार नागराज ने जो किया...वीडियो वायरल

एक-दूजे के खून के प्यासे बने सांप और नेवला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो pintushani7800 नाम के यूजर से शेयर किया है. वीडियो देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक खूंटे से गाय बंधी हुई है. तभी वहां से एक किंग कोबरा गुजरता दिखाई देता है. तुरंत बाद वहां एक नेवला भी नजर आता है. इस दौरान नेवले की नजर सांप पर पड़ती है. नाग को देखकर नेवला अटैकिंग मोड में आज जाता है. नेवले को देखकर सांप भी समझ जाता है कि अब घमासान होने वाला है. बस फिर क्या था दोनों में महासंग्राम शुरू हो जाता है. नेवला पूरी ताकत से नाग पर हमला करता है और उसके फन को अपने मुंह में दबा लेता है. इस बीच नाग नेवले से अपना फन छुड़ाने का पूरा प्रयास करता है, लेकिन उसकी एक नहीं चलती. 

यह खबर भी पढ़ें-  कुत्ते ने किंग कोबरा को मुंह से पकड़ कर दो टुकड़ों में काटा, वायरल VIDEO देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन

नेवले के सारे पैंतरे हुए असफल

हालांकि एक बार तो नाग नेवले की पकड़ से खुद को छुड़ाने में सफल भी हो जाता है, लेकिन फिर से उसके चंगुल में फंस जाता है. नेवला फिर से सांप पर बड़ा हमला करता और एक बार फिर उसका फन अपने मुंह में दबा लेता है. सांप का फन पकड़कर नेवला उसको घसीटते हुए दूर तक ले जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल का अपना अलग कानून है. यहां जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला कानून चलता है. किंग कोबरा जिसके नाम से दुनियां कांपती है, वह बहुत आसानी के साथ नेवले का शिकार हो जाता है. 

Viral News trending news viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Snake vs Mongoose Fight Snake vs Mongoose Snake and Mongoose Snake and Mongoose fight video
      
Advertisment