सांप ने निकाल दी बाज की सारी चालाकी, लपेटा मार कर दी ऐसी पटखनी...वायरल हो गया वीडियो

बाज को अक्सर सांप के दुश्मन के तौर पर देखा जाता है. क्योंकि बाज बड़ी आसानी के साथ सांप का शिकार कर लेता है. लेकिन इस बार शिकार खुद ही शिकार के जाल में फंस जाता है. यहां सीखने वाली बात यह है कि किसी भी परिस्थिति में हमें धैर्य से काम लेना चाहिए

बाज को अक्सर सांप के दुश्मन के तौर पर देखा जाता है. क्योंकि बाज बड़ी आसानी के साथ सांप का शिकार कर लेता है. लेकिन इस बार शिकार खुद ही शिकार के जाल में फंस जाता है. यहां सीखने वाली बात यह है कि किसी भी परिस्थिति में हमें धैर्य से काम लेना चाहिए

author-image
Mohit Sharma
New Update
Viral news in hindi

Viral news in hindi Photograph: (Social Media)

Snake vs Eagle Fight : इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर यूजर्स हैरान हैं. इस वीडियो में एक खतरनाक सांप और चालाक बाज की रोमांचक लड़ाई देखने को मिल रही है. सांप और बाज की यह लड़ाई ऐसी है, जिसको यूजर्स ठहर कर देख रहे हैं.  वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को देखकर आकाश में उड़ता बाज धरती पर उतर आता है. बाज जमीर पर रेंग रहे सांप को अपने धारदार पंजों में दबोच लेता है. बाज ऐसी चुस्ती-फुर्ती दिखाता है कि सांप को बचने का कोई रास्ता नजर नहीं आता. ऐसे में बाज सांप को अपने पंजे में कसकर दबोच लेता है और उसके फन को अपनी नुकीली चोंच से काटना शुरू कर देता है. यह सीन देखकर लगता है कि सांप की जान नहीं बच पाएगी. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- जहरीले सांप के लपेटे में फंस गया मासूम बछड़ा, गले को लगा दबाने, फिर जो हुआ...कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

एक पल में पलट की पूरी बाजी

लेकिन अगले पल ही पूरी बाजी पलट जाती है. जैसे ही बाज सांप को खाने का प्रयास कर करता है. तभी सांप ने अपनी जान बचाने के लिए अंतिम और जोरदार प्रयास किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप धीरे-धीरे बाज की गर्दन पर लपेटा देने लगता है. ऐसे में सांप मुसीबत के समय भी धैर्य और साहस से काम लेता है और अति-विश्वासी बाज को मात देने लगता है. धीरे-धीरे सांप अपने प्रयास में सफल होने लगता है और बाज को इतनी मजबूती से जकड़ लेता है कि वह बुरी तरह से छटपटाने लगता है. इस बीच बाज सांप से जान बचाकर उड़ने का प्रयास करता है, लेकिन उड़ नहीं पाता. 

यह खबर भी पढ़ें- Takshak Naag : धरती पर पहली बार दिखाई दिया 'तक्षक नाग', कोई छोटा-मोटा नहीं...राजा परीक्षित की इसी ने ली थी जान

बाज की किया चित

थोड़ी ही देर में बाज सांप के आगे असहाय दिखने लगता है और किसी तरह जान पर बने संकट से बचना चाहता है. दोनों के बीच जारी उठापटक के इस खेल का यह वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाज को अक्सर सांप के दुश्मन के तौर पर देखा जाता है. क्योंकि बाज बड़ी आसानी के साथ सांप का शिकार कर लेता है. लेकिन इस बार शिकार खुद ही शिकार के जाल में फंस जाता है. यहां सीखने वाली बात यह है कि किसी भी परिस्थिति में हमें धैर्य से काम लेना चाहिए, क्योंकि परिस्थिति कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता.

Viral News viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Snake vs Eagle Fight Snake vs Eagle Fight Video Snake vs Eagle viral Video
      
Advertisment