/newsnation/media/media_files/2025/08/01/snake-video-viral-in-front-of-mirror-2025-08-01-10-18-46.jpg)
Snake Video Viral: दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में सांप की गिनती होती है. लेकिन जब सांप किसी के सामने आ जाए तो लोगों के लिए मुश्किल भी खड़ी हो जाती है. यही नहीं कुछ लोग तो सांप देखकर बेहोश भी हो जाते हैं. हालांकि कई सांप ऐसे भी होते हैं जो जहरीले नहीं होते हैं. लेकिन इंसानों के लिए ये समझ पाना काफी मुश्किल है कि किस सांप में जहर है और किसमें नहीं. वैसे तो कोबरा सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में गीना जाता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक नागिन को देखा जा सकता है. कहते हैं जब आइना सामने हो तो नागिन अपने असली रूप में आ जाती है. इस वायरल वीडियो में भी यही दावा किया जा रहा है कि कांच के सामने आते ही नागिन ने अपना रूप बदल लिया.
क्या नागिन ने बदल लिया रूप
नाग और नागिन की कई कहानियां हम लोगों ने सुनी हैं. इनको लेकर यह कहा भी जाता है कि इच्छाधारी नाग नागिन भी होते हैं जो रूप बदल लेते हैं. लेकिन जब आइना सामने हो तो ये अपना रूप बदल नहीं पाते और असली रूप में आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही दावा एक वायरल वीडियो में किया जा रहा है कि जिसमें दिखाया जा रहा है कि आइना सामने आते ही नागिन अपने असली रूप में आ जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक सांप के सामने आईना रखने के बाद ये दावा कर रहा है कि नागिन ने इस शीषे में अपना असली रूप दिखा दिया. यही नहीं इस व्यक्ति का ये भी दावा है कि ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि इच्छाधारी सांप है. जो आईना देखकर असली रूप में आ जाती है.
वीडियो में देख सकते हैं किस तरह जब शख्स नागिन के सामने आईना लाता है तो वह कैसे अपना फन फैला लेती है, आईने को देखकर प्रतिक्रिया भी देने लगती है. मानो उसके सामने कोई दूसरी नागिन आ गई है और वह उससे बात करना या फिर वार करना चाहती है.
क्या कहते हैं वैज्ञानिक
वहीं वैज्ञानिक इन सब बातों को भ्रम बताते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं होता. इच्छाधारी नाग या नागिन जैसी कोई बात नहीं है. ये सिर्फ फिल्में देखकर या कहानियां पढ़कर लोगों के मन में एक भ्रम बन गया है. आईना देखकर कोई भी जानवर या जीव प्रतिक्रिया दे सकता है. क्योंकि उन्हें ये सब देखने की आदत नहीं होती है. उन्हें इसमें उनके जैसा ही कोई अन्य जीव दिखाई देता है.
(नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही ऐसे किसी दावे का समर्थन करता है.)