तार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था सांप, लगा करंट तगड़ा झटका!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप को करंट लग जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप को करंट लग जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
SNAKE CURRENT

वायरल वीडियो Photograph: (yt)

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गई है, जहां कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. कुछ वीडियो जहां हंसी दिला जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप करंट वाले बाड़े पर चढ़ने की कोशिश करता दिख रहा है. यह नजारा इतना हैरान करने वाला है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं और सवाल कर रहे हैं क्या सांप को भी करंट लगता है?

Advertisment

सांप को लगता है करंट

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा सा सांप एक बाड़े चढ़ रहा होता है. यह बाड़ा सामान्य नहीं बल्कि करंट से लैस है, जिसे आमतौर पर जानवरों को दूर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सांप धीरे-धीरे तार पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन जैसे ही वह ऊपरी हिस्से तक पहुंचता है, उसे झटका लगता है और वह झटके से नीचे गिरने से बाल-बाल बचता है. 

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

इसके बाद सांप दोबारा प्रयास करता है, लेकिन फिर करंट का एहसास होते ही पीछे हट जाता है. यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और हजारों यूज़र्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, “मुझे आज पता चला कि सांप को भी करंट लग सकता है, यह तो विज्ञान का नया पाठ था.” वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “आज के समय में मोबाइल खोलो और जो देखो, सबकुछ मुमकिन है.”

ये भी पढ़ें- Ajgar Viral Video: जंगल में शौच करना शख्स को पड़ा भारी, अचानक से अजगर ने जकड़ा

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के बीच बीवी ने कर लिया टीचर को KISS, सामने आया वीडियो!

snake video Poisonous Snake Video snake videos snake video trending Sanp Ka Video Big Snake Video
      
Advertisment