नाग को मारा तो घर के दरवाजे पर कब्जा जमा कर बैठ गई नागिन, फिर घरवालों के साथ किया ऐसा काम, देखें वीडियो

क्या नागिन अपने आंखों में उतार लेती है उस इंसान की तस्वीर? वो इंसान कहीं भी जाए, क्या नागिन उसका हर जगह पीछा करती है? उत्तर प्रदेश के एटा में एक रहस्यमय घटना ने पूरे सरौतिया गांव को दहशत में डाल दिया.

क्या नागिन अपने आंखों में उतार लेती है उस इंसान की तस्वीर? वो इंसान कहीं भी जाए, क्या नागिन उसका हर जगह पीछा करती है? उत्तर प्रदेश के एटा में एक रहस्यमय घटना ने पूरे सरौतिया गांव को दहशत में डाल दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

आपने यह कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा कि नाग के मारे जाने के बाद नागिन इंतकाम लेती है. वो इंसानों का पीछा करती है और फिर इन्हें डसकर अपना बदला पूरा करती है. लेकिन क्या सच में यह होता है? उत्तर प्रदेश के एटा से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. देखिए. क्या नागिन लेती है नाग की मौत का इंतकाम?

Advertisment

क्या नागिन उतार ले लेती है तस्वीर

क्या नागिन अपने आंखों में उतार लेती है उस इंसान की तस्वीर? वो इंसान कहीं भी जाए, क्या नागिन उसका हर जगह पीछा करती है? उत्तर प्रदेश के एटा में एक रहस्यमय घटना ने पूरे सरौतिया गांव को दहशत में डाल दिया. नाग के मारे जाने के बाद उसकी नागिन 24 घंटे तक उसी के घर के दरवाजे पर डेरा जमाई. जिस घर में नाग मारा गया था. बदले की आग में नागिन रात भर फन उठाकर फफकारती रही. 24 घंटे तक नागिन ने इस घर को अपने कब्जे में ले लिया. घर के भीतर से कोई ना बाहर आ सकता था और ना कोई अंदर जा सकता था. नागिन दरवाजे पर डटी रही और घर का परिवार अंदर सहम कर बैठा रहा.

नाग को मौत के घाट उतार दिया

15 दिन पहले परिवार वालों ने डंडे से पीटकर एक नाग को मौत के घाट उतार दिया. 15 दिन बाद नाग पंचमी के दिन नागिन इस घर पर आ धमकी. नागिन कहीं दोबारा ना जाए फिर तो आएगी वो हम लोगों से बदला लेगी आगे. ऐसा पूर्वज भी कैसे रहे कि नागिन 12 वर्ष तक नहीं छोड़ती है. 12 वर्ष बदला लेती है नागिन और लोग बदला लिए भी हैं. प्रमाण भी है लिए भी हैं. तो ऐसे लोग हम लोग रात जागते भी रहते हैं. थोड़ा बहुत सावधान भी रहते हैं. नागिन तो पकड़ ले गए वो लेकिन दोबारा ना जाए इसका इसकी दहशत बनी हुई है. गांव वालों का मानना है कि नागिन ने उस शख्स की तस्वीर अपनी आंखों में उतार ली थी, जिसने नाग को मारा था.

वन विभाग ने मुश्किल से पकड़ी नागिन

 खैर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मुश्किलों के बाद वन विभाग की टीम ने नागिन को डिब्बे में बंद कर दिया. फिर उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया. लेकिन गांव वालों को डर है कि नागिन कहीं फिर दोबारा लौट कर ना आ जाए. काफी देर से फैली हुई थी. रात भर सोए नहीं हम दोनों लोग क्योंकि बच्चे हमारे हैं नहीं. सब बाहर हैं. फिर हमारे भतीजे ने जो है वन विभाग के लिए फोन किया तो वो लोग आए उसको पकड़ के ले गए.

Viral News Viral Video king cobra video viral news in hindi King cobra Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment