/newsnation/media/media_files/2025/06/17/jqzSJ2JetELDNjdXvZ5S.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों को चौंका दिया है. वायरल क्लिप में दो सांप नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक नर और दूसरा मादा बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों सांपों को मेटिंग करते हुए देखा जा सकता है, जहां वे एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं और बेहद शांत अवस्था में संबंध बना रहे हैं.
कैमरे पर नहीं हो पाते हैं रिकॉर्ड
इस दुर्लभ दृश्य को कैमरे में कैद किया गया और अब यह इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. आमतौर पर सांपों की मेटिंग प्रकिया इतनी आसानी से कैमरे में नहीं आती, क्योंकि यह प्रक्रिया जंगल या एकांत जगहों में होती है और सांप बेहद सतर्क जीव होते हैं. लेकिन इस वीडियो ने उन सभी लोगों को हैरान कर दिया है जो वन्य जीवन में दिलचस्पी रखते हैं.
यही प्रकृति की सच्चाई है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों सांप एक-दूसरे के शरीर में लिपटे हुए हैं और बेहद शांत तरीके से मेटिंग कर रहे हैं. यह प्रक्रिया कई मिनटों तक चलती है, जो सांपों की प्रजनन क्रिया का हिस्सा होती है. विशेषज्ञों के अनुसार, ये दृश्य दुर्लभ जरूर है लेकिन सांपों की दुनिया में यह सामान्य व्यवहार का हिस्सा है.
वीडियो देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों यूज़र्स ने इसे शेयर भी किया है. लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. कुछ इसे नेचर का चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे अविश्वसनीय बताया है. एक यूज़र ने लिखा, “पहली बार देखा कि सांपों की मेटिंग कैसी होती है, वाकई अद्भुत दृश्य है.” वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “प्रकृति की ये झलक बहुत कम देखने को मिलती है.”
फिलहाल इस वीडियो की सटीक लोकेशन या इसे किसने शूट किया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना ज़रूर है कि इसने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा छेड़ दी है. जंगल की वो दुनिया, जो हमसे छुपी रहती है, उसमें कितने अनोखे रहस्य छिपे हैं.