/newsnation/media/media_files/2025/01/10/qP75aokNF20keTCyuAB2.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ वीडियो देखने को मिलता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप अंडा देते हुए नजर आता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मैं तो पहली बार देखी हूं सांप को अंडे देते हुए👏 pic.twitter.com/QVwK8jKmPm
— Vakil Sahab (@Vakil_sahab029) January 9, 2025
सांप ने दिए अंडे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल सांप दिखाई दे रहा होता है. सांप का ये वीडियो ऐसा होता है, जिसमें सांप एक नहीं बल्कि कई सारे अंडे देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप अपने मुंह से अंडा निकाल रहा होता है. वो बारी-बारी से अपने मुंह खोलकर अंडा देता है. वहीं, वीडियो बना रहा युवक अंडों की गिनती भी करता है. सांप आसानी से अंडे देता है और फिर पीछे हट जाता है. इस पूरे प्रक्रिया के दौरान सांप नए बच्चों के जन्म देने के लिए करता है.
ये भी पढ़ें- बकरी की तरह शेर को दिया हाक, गुजरात के गार्ड ने किया दुनिया को हैरान!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मैंने तो आजतक अंडा देते हुए सांप को नहीं देखा था. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में आज सोशल मीडिया के जरिए सब कुछ देखने को मिल जाता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आ समझ सकते हैं, कि कैसे सांप को परेशानी होती होगी. एक एक्स यूजर ने लिखा कि गजब भाई आपने तो लोगों को दिखाया, ये काफी अच्छी बात है. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दिए हैं.
ये भी पढ़ें- चादर या रोटी...ये है इतनी बड़ी Roti की सच्चाई, वायरल वीडियो