/newsnation/media/media_files/2025/05/29/SBEYiMwCZN6wMz67K7Cc.jpg)
Snake Head Cut: सांपों को लेकर कई तरह की भ्रांतियां और कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन उनमें से एक सबसे आम और डरावनी धारणा यह है कि "सिर कटा सांप बहुत खतरनाक होता है". यह सुनते ही मन में डर बैठ जाता है कि कहीं मरा हुआ सांप भी जान ले सकता है, लेकिन आखिर ऐसा क्यों माना जाता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई और वैज्ञानिक वजह.
1. सांप का तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) बेहद संवेदनशील होता है
सांपों का शरीर विशेष रूप से डिजाइन किया गया होता है. उनका तंत्रिका तंत्र इतना संवेदनशील होता है कि सिर कटने के बाद भी कुछ समय तक उनका शरीर सक्रिय रहता है. यहां तक कि कभी-कभी सिर कटने के बाद सांप का मुंह हिलता है या कांटने की क्रिया कर सकता है.
इसका कारण यह है कि सांप का मस्तिष्क (ब्रेन) और रिफ्लेक्सेस इतने मजबूत होते हैं कि मौत के कुछ मिनटों बाद भी वह प्रतिक्रिया कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति सिर कटे सांप के पास लापरवाही से जाता है, तो वह डंक मार सकता है, जिससे जहर शरीर में जा सकता है.
कुछ ऐसा ही अमेरिका में एक शख्स के साथ हो चुका है. उसने सांप का सिर काट दिया और फिर उसे कचरे में फेंकने के लिए जैसे ही गया उस सिर कटे सांप ने उस पर हमला कर दिया और इस शख्स को काट लिया. सांप के काटने के बाद तेजी से उसका जहर शख्स के शरीर में फेलने लगा और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया.
2. जहर देने की क्षमता सिर में होती है
बता दें कि यह जानना जरूरी है कि सांप के जहर की थैली और दांत उसके सिर में स्थित होते हैं. यही वजह है कि अगर सांप का सिर शरीर से अलग हो भी गया हो, तो भी उसके जहर के दांत (fangs) सक्रिय रहते हैं. जैसे ही कोई सिर को छू ले या गलती से उस पर पैर रख दे, तो डंक मारने जैसी प्रतिक्रिया हो सकती है, जिससे जान को खतरा हो सकता है.
3. न्यूरल एक्टिविटी रखती है जिंदा
वैज्ञानिकों के मुताबिक, सिर कटने के बाद सांप में न्यूरल एक्टिविटी कुछ मिनटों या फिर एक घंटे तक रह सकती है. ऐसे में उसका सिर अपने बचाव की प्रतिक्रिया में काटने की हरकत कर सकता है. खासकर वाइपर और कोबरा जैसे ज़हरीले सांप इस स्थिति में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.
सिर कटा सांप वाकई में खतरनाक हो सकता है, लेकिन इसका कारण कोई जादू या अंधविश्वास नहीं, बल्कि उसका अत्यधिक संवेदनशील तंत्रिका तंत्र और शरीर की संरचना है. इसलिए कभी भी किसी मृत सांप या सिर कटे सांप के करीब न जाएं. यदि कहीं सांप मरा हुआ भी मिले, तो सतर्कता और सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है.