किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल

कोई गर्दन पर तो कोई हाथ में लेकर चलता है बड़े-बड़े सांप. जी हां देश के इस हिस्से में लगता है सांपों का मेला. बड़ी संख्या में लोग जिंदा सांप लेकर घूमते हैं. वीडियो हो रहा वायरल.

कोई गर्दन पर तो कोई हाथ में लेकर चलता है बड़े-बड़े सांप. जी हां देश के इस हिस्से में लगता है सांपों का मेला. बड़ी संख्या में लोग जिंदा सांप लेकर घूमते हैं. वीडियो हो रहा वायरल.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Snake Fair in Bihar Samastipur Video Viral

वैसे तो जब कभी भी सांप का नाम सामने आता है बदन में सिहरन उठने लगती है. कई लोगों के तो पसीने ही छूट जाते हैं वहीं कुछ लोगों को रंग पीला पड़ जाता है. दरअसल सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में शुमार होता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सांपों के साथ जीवन बिताते हैं .यही नहीं कुछ सांपों के बीच बड़ी आसानी से रह लेते हैं.

Advertisment

खास तौर पर भारत में सावन के महीने में तो नागराज को पूजा भी जाता है. इस दौरान एक बड़ा पर्व भी आता है और वह है नागपंचमी का. जी हां इस दिन घर-घर में नाग यानी सांप को देवता मान कर उनकी पूजा की जाती है. लेकिन देश का एक इलाका ऐसा भी जहां सांपों का मेला लगता है. 

वीडियो हो रहा वायरल

इस दौरान हर हाथ में आपको एक सांप दिखाई देगा. ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. ऐसे ही नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं बच्चे से लेकर बड़े तक हर किसी के हाथ में एक सांप है औऱ ये लोग बड़ी श्रद्धा के साथ इन सांपों को अपने हाथों में लेकर घूम रहे हैं. 

कहां लगता है सांपों का मेला

सांपों का ये मेला समस्तीपुर के सिंधिया घाट पर लगाया जाता है. नागपंचमी के दौरान यहां दूर-दूर से लोग अपने हाथों में सांप लेकर पहुंचते हैं और सांप की पूजा करते हैं. इस दौरान आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं किस तरह बड़ी संख्या में लोग पैदल चलकर आ रहे हैं और इन सभी के हाथ में अलग-अलग प्रजाति के सांप हैं. इनमें से किसी को भी सांप से डर नहीं लग रहा है. बल्कि ये बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं. ये सभी लोग एक साथ सिंधिया घाट पर एकत्र होते हैं. 

आस्था और रोमांच का मेला

दरअसल बिहार के समस्तीपुर स्थिति सिंधिया घाट पर नागपंचमी के दिन ये मेला लगाया जाता है. यहां आस्था और रोमांच का संगम देखने को मिलता है. खास बात यह है कि हर कोई अपने हाथ में एक जिंदा सांप लेकर चलता है और ये सांप किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. 

यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

Viral Video snake video snake video viral viral news in hindi Samastipur Snake Fair
      
Advertisment