/newsnation/media/media_files/2025/12/13/viral-brave-kid-2025-12-13-22-21-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ बताया जा रहा है, जिसमें दो छोटे बच्चे साइकिल चलाते नजर आते हैं. दोनों बच्चे अपने घर के पास ही साइकिल चला रहे होते हैं और माहौल पूरी तरह सामान्य दिखाई देता है.
छोटा बच्चा खो देता है संतुलन
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर किसी पहाड़ी या ढलान वाले इलाके में स्थित है. अचानक खेल-खेल में छोटा बच्चा साइकिल का संतुलन खो देता है और सीधे सामने बनी खाड़ी की ओर चला जाता है. यह सब इतनी तेजी से होता है कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिलता.
बड़े बच्चे ने दिखाई साहस
इस दौरान बड़ा बच्चा, जो उम्र में थोड़ा अधिक लगता है, बिना डरे और बिना सोचे-समझे तुरंत प्रतिक्रिया देता है. वह फौरन साइकिल छोड़कर पास की झाड़ी में कूद जाता है, ताकि छोटे बच्चे तक पहुंच सके या उसे किसी तरह मदद मिल सके. उसका यह कदम लोगों को काफी भावुक कर रहा है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाता है कि बच्चे बच जाते हैं या नहीं.
वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाता है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है और बच्चों की हालत बाद में कैसी रही. इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बड़े बच्चे की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इतनी कम उम्र में उसने साहस और जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है. कई यूजर्स इसे भाईचारे और इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं.
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी सावधानी जरूरी है, खासकर पहाड़ी या खतरनाक इलाकों में. साथ ही यह वीडियो यह भी दिखाता है कि मुश्किल वक्त में इंसान का साहस और त्वरित निर्णय कितना अहम हो सकता है.
Brave kid fr💀🫡
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2025
pic.twitter.com/5uDvWTV1Ws
ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी बुर्का पहने महिला ने दिया घटना को अंजाम...!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us