/newsnation/media/media_files/TwH3hVw7M3V0NeIoxYYd.jpg)
वायरल वीडियो (decohere.ai)
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सिंगल लड़के और चुड़ैल की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे देखकर हैरान हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सच में आपको सिंगल लड़के और चुड़ैल की कहानी देख हंसी भी आएगी. आइए देखते हैं कि वायरल वीडियो में क्या है?
जब चुड़ैल से हुआ मोहब्बत
इस वीडियो में एक सिंगल लड़का जंगल में अकेले घूमते हुए अचानक एक चुड़ैल से टकरा जाता है. पहले तो लड़का डर जाता है, लेकिन फिर चुड़ैल की सुंदरता और करिश्मा को देखकर उसकी तारीफ करने लगता है. लड़के की तारीफों से प्रभावित होकर चुड़ैल भी उससे बात करने लगती है. चुड़ैल और लड़के के बीच बातचीत होती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने लगते हैं. लड़का चुड़ैल की अच्छाइयों और उसकी सादगी से प्रभावित होता है, जबकि चुड़ैल लड़के की सच्चाई और उसकी निष्कपटता को पसंद करने लगती है. धीरे-धीरे दोनों के बीच एक विशेष बंधन बन जाता है और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- सावधान! इस तरह के इंसानों के ऊपर भूत करते हैं अटैक, कहीं आप तो नहीं?
शादी के लिए करता है प्रपोज
वीडियो के अंत में लड़का चुड़ैल को शादी के लिए प्रपोज करता है. चुड़ैल भी उसकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इस अनोखी प्रेम कहानी की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे बेहद प्यारा और दिलचस्प बता रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, बता दें कि यह वीडियो एक वीडियो क्रिएटर द्वारा सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ने एक वीडियो में कई सारी अहम बातें कर दी, जो वाकई काबिले तारीफ है.