मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया
हिंदी थोपे जाने के खिलाफ उद्धव-राज ठाकरे की रैली में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर शासनादेश का पालन हो : मौलाना तौकीर रजा खान
भाजपा की गुलामी कर रहे एकनाथ शिंदे : आदित्य ठाकरे
कोविड वैक्सीन नहीं अनियमित जीवनशैली है हार्ट अटैक का महत्वपूर्ण कारक : डॉ. रणदीप गुलेरिया

Share Market: शेयर बाजार ने रातोंरात बना दिया करोड़पति, सपने में भी नहीं की थी कल्पना

Share Market: हमने कई बार सुना है कि देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर, यह तो आपने जरूर सुना होगा. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की रातोंरात करोड़पति बन गई.

Share Market: हमने कई बार सुना है कि देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर, यह तो आपने जरूर सुना होगा. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की रातोंरात करोड़पति बन गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
शेयर बाजार

Share Market: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक निवेशकों को कुछ ही महीनों में बड़ा फायदा पहुंचा देता है तो कुछ शेयर की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की जाती है. पिछले कुछ सालों में भारत में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. लोग बढ़-चढ़कर स्टोक मार्केट में पैसा लगा रहे हैं. कभी आपने यह सोचा है कि आपके आज के खरीदे हुए शेयर आपके आने वाले पीढ़ी के लोगों को करोड़पति-अरबपति बना सकता है. एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां रातोंरात एक लड़की करोड़पति बन गई.

Advertisment

दादाजी के वसीयत से रातोंरात बनी करोड़पति

वह भी अपने दादा जी के सालों पुराने खरीदे गए शेयर की वजह से. दरअसल, सालों पहले 2004 में प्रिय शर्मा के दादा जी ने एलएंडटी के 500 शेयर खरीदे थे. वहीं, कुछ समय पहले दादाजी की मौत हो गई. घर में किसी को भी नहीं पता था कि दादाजी ने शेयर बाजार में पैसे लगाए हुए हैं. एक दिन अचानक से प्रिया के हाथ अपने दादाजी की वसीयत लगती है और फिर क्या उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती है. प्रिया को पता चलता है कि उसके दादाजी ने 2004 में एलएंडटी के 500 शेयर खरीद रखे हैं.

सालों पहले दादाजी ने किया था शेयर में इन्वेस्ट

जिसके बाद प्रिया करोड़पति बनने का सपना देखने लगती है. आज के समय उस शेयर की कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपये है. प्रिया अपने दादाजी के शेयर को रिकवर करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेती है. यह इतना आसान तो नहीं था, लेकिन प्रिया हार नहीं मानती हैं और इस काम में जुटी रहती हैं.

इस तरह से हुआ शेयर का खुलासा

प्रिया ने कानूनी सलाहकार का सहारा लिया और एलएंडटी से संपर्क किया. कंपनी के भी अपने नियम कानून होते हैं, जिसके तहत प्रिया ने सभी जरूरी दस्तावेजों को पेश किया. आखिरकार प्रिया ने सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कंपनी के पास दस्तावेजों को जमा किया और प्रिया को उसके दादाजी के शेयर मिल गए. दादाजी के सालों पहले खरीदे शेयर से अब प्रिया करोड़पति बन चुकी हैं. 

Viral News Stock market share market Trending satta bazar satta bazar result
      
Advertisment