/newsnation/media/media_files/2025/07/05/viral-video-teacher-2025-07-05-18-47-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शिक्षा, आस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर नई बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल टीचर की कुछ लोगों द्वारा खुलेआम पिटाई की जा रही है. आरोप यह है कि उस टीचर ने अपनी कक्षा में बच्चों को यह कहा कि “भगवान नहीं होते हैं”, और यही बात कई अभिभावकों को नागवार गुजरी.
बच्चे के गार्जियन करते हैं मारपीट
वीडियो में साफ तौर पर दिखता है कि कुछ गुस्साए माता-पिता और स्थानीय लोग शिक्षक को घेरकर मारपीट कर रहे हैं. माहौल बेहद तनावपूर्ण नजर आता है. इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है, वह भी वीडियो में सामने आई है. स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची कैमरे के सामने कहती है, “सर ने कहा था कि भगवान नहीं होते हैं, हम तो उन्हें पैरों से कुचल देते हैं.”
शिक्षक तभी नहीं हटता है पीछे
इसके बाद वीडियो में एक अभिभावक शिक्षक से सीधा सवाल करता है, “क्या भगवान नहीं होते हैं?” जिस पर शिक्षक का जवाब आता है, “हां, भगवान नहीं होते हैं.” इस जवाब के तुरंत बाद भीड़ भड़क जाती है और शिक्षक की पिटाई शुरू हो जाती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो अब देशभर में वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है. कुछ लोग शिक्षक के विचारों को उसकी व्यक्तिगत सोच बताकर उसकी पिटाई की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि स्कूल जैसी जगह पर बच्चों को इस तरह की बातें सिखाना सरासर गलत है.
कुछ यूज़र्स ने लिखा, “आस्था एक निजी विषय है, इसे जबरन बच्चों पर थोपना या उनसे छीनना दोनों ही गलत है.” वहीं कुछ ने शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. यह मामला सिर्फ एक टीचर की पिटाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल उठाता है कि क्या एक शिक्षक को अपने निजी विचार कक्षा में व्यक्त करने का अधिकार है? और क्या आस्था के मुद्दे पर हिंसा को जायज़ ठहराया जा सकता है?
Teacher was teaching in school that there is no God,
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) July 5, 2025
Parents taught him a lesson. pic.twitter.com/UlwaUo3g1o