/newsnation/media/media_files/wAPNuK5ycDKHuxE26A8F.jpg)
वायरल वीडियो (X)
इंटरनेट पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हमारी आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक चूहा जिसे आमतौर पर सांपों का शिकार समझा जाता है, खुद एक सांप पर हमला करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में चूहा सांप को सड़क पर दौड़ाकर मारता हुआ दिख रहा है, जबकि सांप अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चूहा बेहद गुस्से में सांप के पीछे दौड़ रहा है.
चूहे की ताकत देख हैरान हो जाते हैं सभी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चूहा सांप पर कई बार हमला करता है और सांप अपने बचाव में भागने की कोशिश करता है. यह दृश्य सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर रहा है. कई लोग इसे एक प्रेरणादायक कहानी के रूप में देख रहे हैं, जिसमें छोटे और कमजोर जीव भी साहस और दृढ़ता से बड़े खतरों का सामना कर सकते हैं.
Rodent fights snake to get baby back pic.twitter.com/auiYpjGxV5
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 21, 2024
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इसे शेयर करने लगे है. लोग इस चूहे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा, "जिंदगी हो तो ऐसी, जो सांप को भी डराने पर मजबूर कर दे." वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने इसे जीवन में संघर्ष की महत्वपूर्णता पर एक प्रतीकात्मक संदेश के रूप में देखा.
क्या यह एक अनोखा मामला है?
सांप और चूहों के बीच का रिश्ता शिकार और शिकारी का होता है, जहां सांप चूहों का शिकार करते हैं. लेकिन इस वीडियो ने इस सामान्य धारणा को बदल दिया है. ये घटना दिखाती है कि जब आत्मविश्वास और साहस के साथ मुकाबला किया जाए, तो छोटे और कमजोर भी बड़े खतरों से लड़ सकते हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए चूहे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.