/newsnation/media/media_files/kEuBT5ihtLOUVCHXojFJ.jpg)
Chori Ka viral Video
Viral Video:सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ नजारे ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इनमें से कई नजारे समाज की सच्चाई को उजागर कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क हादसे के बाद कोल्ड ड्रिंक से भरा एक ट्रक पलट जाता है और लोग मदद करने की बजाय कोल्ड ड्रिंक लूटने लगते हैं.
वायरल वीडियो
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 26, 2024
इस वायरल वीडियो में एक ट्रक का एक्सीडेंट दिखाया गया है. ट्रक में कोल्ड ड्रिंक के पैकेट्स भरे हुए थे और हादसे के बाद वे सड़क पर बिखर गए. यह हादसा तब हुआ जब ट्रक डिवाइडर से टकरा गया. मौके पर मौजूद एक शख्स इस घटना का वीडियो बना रहा था और तभी उसके कैमरे में ऐसा दृश्य कैद हुआ जिस पर यकीन करना मुश्किल है. एक आदमी, जो मोबाइल पर बात करते हुए आता है, कोल्ड ड्रिंक का एक पैकेट उठाकर चलता बनता है. वीडियो बना रहे शख्स ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर वो अनसुना कर चलता गया.
इंसानियत पर सवाल
वीडियो में दिख रहा है कि कोल्ड ड्रिंक की चोरी करने वाला शख्स बार-बार टोकने पर भी एक बार पीछे मुड़कर नहीं देखता. यह वीडियो गाजियाबाद के लाल कुंआ हाइवे का बताया जा रहा है और इसे @gharkekalesh नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना रियक्सन दीया है. एक यूजर ने लिखा, "लोगों में अब इंसानियत नहीं बची है." वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "उसके पास आईफोन दिख रहा है, पक्का किडनी बेचकर लिया होगा."
यह वीडियो हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि आज के समय में हमारी इंसानियत कहां है. सड़क पर हादसे के बाद मदद करने की बजाय लोग लूटपाट में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो हमें समाज की सच्चाई से रूबरू कराते हैं और हमें आत्मविश्लेषण करने का मौका देते हैं कि हम किस दिशा में जा रहे हैं.