/newsnation/media/media_files/2025/05/11/kA9pnBUD7OSmlBFeX8UZ.jpeg)
वायरल पोस्ट Photograph: (X)
पॉपुलर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें लोग ‘BeerBiceps’ के नाम से जानते हैं, एक बार फिर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. इस बार मामला उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और वहां की जनता के लिए एक भावनात्मक संदेश दिया था. हालांकि, यह पोस्ट शांति का संदेश देने के इरादे से लिखा गया था, लेकिन इसके समय और भाषा को लेकर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया.
पाकिस्तानियों से प्रेम इतना क्यों?
रणवीर ने शनिवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे पता है कि कई भारतीय मुझे इसके लिए ट्रोल करेंगे, लेकिन ये बात कहना ज़रूरी है. मेरे दिल में आपके लिए कोई नफरत नहीं है. हम में से कई शांति चाहते हैं. जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं, आप लोग हमेशा प्यार से स्वागत करते हैं.”
भारत में कई आतंकी हमले हुए
हालांकि उन्होंने आगे लिखा, “आपका देश सरकार से नहीं, मिलिट्री और ISI से चलता है. एक आम पाकिस्तानी इन दोनों से बिलकुल अलग है. वो शांति और तरक्की चाहता है. लेकिन इन दोनों संस्थाओं ने आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया और भारत में कई आतंकी हमलों के लिए ज़िम्मेदार रहे हैं.”
रणवीर का तीन सॉलिड प्रूफ
रणवीर ने तीन “प्रूफ” भी पोस्ट किए थे, जिसमें लिखा कि अब तक पकड़े गए ज़्यादातर आतंकी पाकिस्तान से जुड़े पाए गए. आपके सैन्य अधिकारी हाफिज अब्दुर रऊफ के जनाज़े में शामिल हुए थे. आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद किया है.
उन्होंने लिखा, “मुझे आपकी फिक्र है, ISI और सेना की नहीं. दिल से माफ़ी चाहता हूं. अगर आपको लगा कि हम नफरत फैला रहे हैं.” लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पोस्ट को ‘टोन-डेफ’ बताते हुए रणवीर की कड़ी आलोचना की. लोगों ने कहा कि इस संवेदनशील समय पर इस तरह का बयान शांति नहीं, बल्कि भ्रम फैलाता है. भारी ट्रोलिंग के बाद रणवीर ने पोस्ट को डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें- 'भारत-पाक युद्ध में हो सकता था विनाश', सीजफायर के बाद ट्रंप ने किया नया दावा, कश्मीर विवाद को लेकर कही ये बात