/newsnation/media/media_files/2025/10/10/luxury-car-king-rames-babu-2025-10-10-17-00-46.jpg)
कार किंग रमेश बाबू Photograph: (X)
जब आपका भाग्य बदलने वाला हो तो कोई चाहकर भी उसे रोक नहीं सकता. बेंगलुरु के रमेश बाबू की कहानी इसका जीता-जागता उदाहरण है. कभी अपने पिता की छोटी सी सैलून में बाल काटने वाले रमेश आज भारत के सबसे सफल लग्ज़री कार रेंटल उद्यमियों में गिने जाते हैं.
बचपन में बेचा करते थे अखबार और पेपर
रमेश बाबू का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. जब वे सिर्फ सात साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया. पिता एक नाई थे और उनकी मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई. मां ने दूसरों के घरों में काम कर परिवार चलाया, जबकि रमेश ने अखबार और दूध बांटने जैसे छोटे-छोटे काम किए ताकि घर का खर्च पूरा हो सके.
सैलून से स्टार्ट किया सफर
इन मुश्किल हालातों के बावजूद रमेश ने पढ़ाई जारी रखी और बचपन से ही उनके अंदर व्यापार करने की सोच पनपने लगी. स्कूल खत्म करने के बाद उन्होंने आगे पढ़ने की बजाय अपने पिता की किराये की सैलून संभाल ली. धीरे-धीरे उन्होंने इस छोटे से सैलून को एक स्टाइलिंग आउटलेट में बदल दिया, जो उनके बिजनेस सफर की बुनियाद बना. साल 1993 में उन्होंने अपनी बचत से एक मारुति ओमनी वैन खरीदी. शुरुआत में यह गाड़ी ज़्यादातर खाली रहती थी, इसलिए रमेश ने इसे किराये पर देना शुरू किया. यहीं से उनके लग्ज़री कार रेंटल बिजनेस की शुरुआत हुई.
एक से बढ़कर शामिल हुई कारें
2004 में रमेश ने अपनी पहली मर्सिडीज-बेंज़ E-क्लास खरीदी और “Ramesh Tours and Travels” नाम से एक लग्जरी कार रेंटल कंपनी शुरू की. धीरे-धीरे उन्होंने अपने बेड़े में Rolls-Royce Ghost, Mercedes-Maybach S600, BMW i7, Jaguar और Land Rover Defender 130 जैसी कारें शामिल कीं. आज रमेश बाबू की कंपनी के पास 400 से अधिक लग्जरी कारें हैं और वे भारत में लग्जरी टैक्सी सर्विस के पायनियर माने जाते हैं. उनकी कंपनी कॉर्पोरेट ट्रैवल, वीआईपी इवेंट्स और लग्जरी ट्रिप्स के लिए जानी जाती है.
बेड़े में शामिल की 3 करोड़ की कार
हाल ही में रमेश ने अपनी फ्लिट में Range Rover Vogue LWB शामिल की है, जिसकी कीमत करीब 3.2 करोड़ रुपये है. कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रमेश को अपने परिवार के साथ नई कार की डिलीवरी लेते हुए देखा गया. रमेश बाबू की कहानी इस बात का सबूत है कि मेहनत, लगन और ईमानदारी से कोई भी व्यक्ति ज़िंदगी के किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- बाघ से मस्ती करना पड़ा भारी, पिंजरे में युवक पर अचानक हमला, वीडियो वायरल