राजा रघुवंशी के आखिरी पलों का वीडियो आया सामने, कैमरे को घूरती दिखी सोनम

राजा रघुवंशी के आखिरी पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  मृतक राजा और उसकी पत्नी सोनम की आखिरी यात्रा के पलों को कैमरे में कैद कर लिया है

राजा रघुवंशी के आखिरी पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  मृतक राजा और उसकी पत्नी सोनम की आखिरी यात्रा के पलों को कैमरे में कैद कर लिया है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Rraja Raghuvanshi Last time Video with Sonam

Raja Raghuvanshi Murder Case:  मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी हत्या की गुत्थी दिन-ब-दिन उलझती जा रही है। इस मामले में अब एक नया मोड़ तब आया, जब एक वायरल वीडियो ने जांच को और गहरा बना दिया है। दरअसल राजा रघुवंशी के आखिरी पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  मृतक राजा और उसकी पत्नी सोनम की आखिरी यात्रा के पलों को कैमरे में कैद कर लिया है, जिससे पूरे घटनाक्रम की तथ्यों से जुड़ी कड़ियां जोड़ने में मदद मिल सकती है।

Advertisment

क्या है वायरल वीडियो में?

यह वीडियो देव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह 23 मई 2025 को मेघालय के प्रसिद्ध डबल डेकर रूट ब्रिज पर घूमने गए थे और उसी दौरान उन्होंने एक व्लॉग रिकॉर्ड किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब देव ब्रिज से नीचे उतर रहे थे, तब राजा और सोनम ऊपर चढ़ते हुए कैमरे में कैद हो गए।

कैमरे को घूरती नजर आई सोनम

वीडियो में सोनम सफेद शर्ट पहने दिखाई देती हैं-वही शर्ट जो बाद में राजा के शव के पास मिली थी। सोनम की नजर जैसे ही कैमरे से मिलती है, वह थोड़ी असहज नजर आती हैं और कैमरे को घूरते हुए आगे बढ़ जाती हैं। वहीं पीछे राजा पानी की बोतल लिए हुए चल रहे होते हैं।

अहम सुराग या महज संयोग?

वीडियो में सोनम की बॉडी लैंग्वेज और कैमरे से बचने की कोशिशों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ यूज़र्स इसे हत्या से पहले का मनोवैज्ञानिक संकेत मान रहे हैं। वहीं, देव सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “जब मैं यह वीडियो बाद में एडिट कर रहा था, तभी मुझे इस कपल की क्लिप मिली। मुझे लगा कि यह शायद उन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग हो सकती है।”

देव का यह भी कहना है कि यह वीडियो सुबह 9:45 बजे का है, और यह वही दिन था जब राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई।

जांच एजेंसियों के लिए अहम क्लू

यह वीडियो अब मेघालय पुलिस की जांच के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग बन चुका है। वीडियो से पुष्टि होती है कि राजा और सोनम उस दिन एक साथ और सही हालत में थे, जिससे घटना की टाइमलाइन और सटीक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

सच के करीब एक और कदम

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में यह वायरल वीडियो अब जांच की दिशा को नया मोड़ दे सकता है। सोनम की गतिविधियां और उनका व्यवहार जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह "आखिरी रिकॉर्डिंग" जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने में मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें - क्या इतना बड़ा हो सकता है कोबरा? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!

Viral News Viral Video raja raghuvanshi murder case Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Raja Raghuvanshi Murder Mystery
      
Advertisment