ये क्या! इस मंदिर में धड़कने लगा राधारानी का दिल, वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें राधा रानी के दिल धड़कने का दावा किया जा रहा है. कहां है ये मंदिर क्यों धड़का ऱाधा रानी का दिल. आइए जानते हैं.

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें राधा रानी के दिल धड़कने का दावा किया जा रहा है. कहां है ये मंदिर क्यों धड़का ऱाधा रानी का दिल. आइए जानते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Radha Rani heart beat Viral Video

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो या तस्वीरें सामने आती हैं जो वायरल हो जाती है. दरअसल यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने पसंद की तस्वीरें, विचार या फिर वीडियो शेयर करते हैं. यही वजह है कि यहां रातों रात ही कुछ भी वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो इन दिनों सामने आया है. इस वीडियो में राधारानी के दिल की धड़कने सुनाई देने का दावा किया जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये वीडियो और कहां के मंदिर में ये दावा किया जा रहा है. 

क्या है वायरल वीडियो

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक शख्स हाथ में स्टेथोस्कोप लिए दिखाई दे रहा है. इसके बाद ये शख्स इस स्टेथोस्कोप को राधारानी की धड़कन सुनने के लिए लगाता है और आस-पास खड़े लोगों को बताता है कि उसे धड़कन सुनाई दे रही है. वहीं इस शख्स से एक अन्य शख्स स्टेथोस्कोप लेता है और वह भी हामी भरता दिखाई देता है कि उसे भी राधारानी की धड़कन सुनाई दे रही है. 

कहां का है ये वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को mrmahadevshorts1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो में लिखा है- राधा रानी मूर्ति में दिल धड़कने लगा. वहीं वीडियो पर लगे टैक्स पर गौर करें तो इसमें लिखा है- ये दृश्य आप जो देख रहे हैं वह वृंदावन के इस्कॉन मंदिर का बताया जा रहा है. कहते हैं श्री राधा कृष्ण के विग्रह में अचानक एक हलचल देखने को मिली, तभी एक डॉक्टर ने आकर चेक किया तो विग्रह का दिल धड़क रहा था. ये देखकर वहां के सभी पुजारी दंग रह गए. 

लोगों ने किए कमेंट

इस वीडियो को लेकर यूजर्स के भी कमेंट सामने आ रहे हैं. इस कमेंट में लोग राधे-राधे कह रहे हैं तो कुछ इसे चमत्कार मान रहे हैं. हालांकि न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो के दावे की भी पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें - सामने आया भगवान राम का मुकुट, रामायण काल के खजाने वाले वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

यह भी पढ़ें - बाप रे बाप! विशाल अजगर से लड़कर युवक ने हिरण की बच्चाई जान, वायरल हुआ वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi vrindavan trending viral video Radha Rani Iskon Temple Radha Rani Temple
Advertisment