/newsnation/media/media_files/2025/08/03/snake-bite-monkey-2025-08-03-21-53-57.jpg)
snake bite monkey Photograph: (Social Media)
Python vs Monkey : यह दुनिया अलग-अलग प्रकार के जीवों से भरी पड़ी है. यही भी सही है कि इन जीवों की विविधता की वजह है ही धरती का संतुलन बना हुआ है. लेकिन कई जीव तो इतने खतरनाक है कि उनके बारे में सोचकर भी डर लगता है. वैसे तो शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन कई जीव शेर से भी ज्यादा खतरनाक हैं. यहां तक कि शेर भी उनको देखकर अपना रास्ता बदल देता है. ऐसे जीवों किंग कोबरा जैसे सांपों की गिनती होती है. किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप है, क्योंकि इसका जहर बहुत खतरनाक होता है. किंग कोबरा एक बार डस ले तो जान के लाले पड़ जाते हैं. लेकिन भले ही अन्य सांपों में कम असरदार जहर हो, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि वो खतरनाक नहीं होते.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा को भी निगल जाता है यह 'फिरकीबाज' सांप, जहर ऐसा कि गला देता है सारे अंग...इंटरनेट पर वीडियो वायरल
अजगर बहुत खतरनाक
एक ऐसा ही सांप है अजगर. यूं तो अजगर बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता, लेकिन इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि यह किसी को भी लपेट कर उसकी जान निकाल सकता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बंदर को अजगर की जकड़ में लिपटा देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं किसड़क के बीचो-बीच एक विशालकाय अजगर ने बंदर को बुरी तरह से जकड़ा हुआ है. अजगर की जकड़ इतनी मजबूत है कि बंदर असहाय हो गया है और जान बचाने के लिए बुरी तरह से छटपटा रहा है. वीडियो में बंदर की चीख को भी साफ सुना जा सकता है. लेकिन अचानक से दो पुलिसकर्मी, जो वहां से गुजर रहे होते हैं यह वाकिया देखकर रुक जाते हैं. बंदर को मुसीबत में देख पुलिसकर्मी उसकी जान बचाने की ठानते हैं और उसकी मदद करते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिसकर्मियों ने अजगर को पकड़ा हुआ है और बंदर को उसकी जकड़ से मुक्त होने का प्रयास कर रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- तालाब में पानी पी रहा था जंगल का राजा, तभी घात लगाए मगरमच्छ ने कर दिया हमला, वायरल वीडियो देख छूटे पसीने
जंगल का अपना एक अलग कानून
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल का अपना एक अलग कानून है, जो मानव जाति के कानून से बिल्कुल अगल है. यह कानून ताकत और शक्ति से चलता है. मतलब, जंगल में जो जितना शक्तिशाली है, उसकी को जीने का अधिकार है. नहीं तो कमजोर जानवर को शक्तिशाली जानवर का शिकार बनना पड़ता है. जंगल में ऐसे ही ताकतवर जानवर कमजोर का शिकार करते रहते हैं और इस तरह से ही धरती का संतुलन बना रहा है. हालांकि खबर में ली गई वीडियो वास्तविक है या नहीं न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. क्योंकि इन दिन एआई द्वारा तैयार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वास्तविक वीडियो बताकर दिखाए जा रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us