/newsnation/media/media_files/2025/06/27/huge-python-found-in-village-video-viral-2025-06-27-17-36-07.jpg)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जो लोगों की समझ से परे होती हैं. आमतौर पर सांप का नाम सुनकर हर कोई घबरा जाता है. कुछ के तो पसीने भी छूट जाते हैं. लेकिन इन दिनों एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल इस वीडियो में ऐसा विशालकाय अजगर दिखाई दे रहा है जो एनाकोंडा का भी बाप लग रहा है.
इस वीडियो ने उड़ा दिए सबके होश
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने यूजर्स के होश ही उड़ा दिए हैं. इस वीडियो में कई फीट लंबा और चौड़ा एक विशालकाय अजगर दिखाई दे रहा है. वीडियो को गौर से देखेंगे तो आप देख पाएंगे कि यह एक कच्चे रास्ते से गुजरता हुआ एक दीवार के सहारे एक घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन घर में घुसने के बाद भी इसका एक बड़ा हिस्सा अब तक सड़क पर ही है.
यूजर्स ने इस विशाल अजगर को देख दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स के रिएक्शन भी चौंकाने वाले हैं. कुछ यूजर्स तो इस अजगर को देखकर ही डर गए हैं. एक यूजर ने लिखा- हे प्रभु ईश्वर! भय! ऐसे दुर्भाग्य से बचाओ और रक्षा करो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- लोग वहां कैसे रहते हैं, उन पर सोना छिड़कते हैं - मैं कभी सहमत नहीं होऊंगा !!!! एक अन्य यूजर ने लिखा- सुबह-सुबह तुम बालकनी में जाओ - वहां एक बड़ा सा राक्षस दिखाई देगा. भले ही वो तुम्हे काटे नहीं लेकिन वो इतना भयानक है कि उसे देखकर ही तुम मर जाओगे.
यह भी पढ़ें - समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई