President Donald Trump पर नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ट्रंप का मजाक उड़ा रहा है। वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video donald trump funny

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह कल्पना की गई है कि अगर iPhone अमेरिका में बने और उसमें Apple की वर्चुअल असिस्टेंट “Siri” की जगह “Donny” हो जाए, तो क्या नज़ारा होगा. इस “Donny” की खासियत ये है कि उसकी आवाज अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मेल खाती है, और वो भी ट्रंप की ही तरह अंदाज़ में जवाब देता है.

Advertisment

सीरी की जगह लेगा डॉनी? 

वीडियो में iPhone यूज़र्स “डॉनी” से कुछ सवाल पूछते हैं और डॉनी उनके सवालों का जवाब उसी ट्रंप वाले एटीट्यूड और तंज के साथ देता है, जिससे हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. उदाहरण के तौर पर जब कोई डॉनी से पूछता है कि मौसम कैसा है, तो वह ट्रंप स्टाइल में कहता है, “यह सबसे बेहतरीन मौसम है, जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा.” इस तरह के संवादों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

क्यों बना ऐसा वीडियो? 

इस वीडियो की टाइमिंग खास इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सुर्खियों में आया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैंने Apple के CEO टिम कुक से कहा कि आप भारत में iPhone क्यों बना रहे हैं? आपको अमेरिका में बनाना चाहिए.” इस बयान के बाद ट्रंप को अमेरिका में भी काफी ट्रोल किया गया और कई कॉमेडी शोज़ ने इस पर मज़ाक उड़ाया.

लगातार बन रहे हैं कॉमेडी वीडियो

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर ट्रंप वाकई Siri की जगह आ जाएं, तो हर सवाल का जवाब एक कॉमिक स्पीच में मिलेगा. यह वीडियो न सिर्फ तकनीक और राजनीति का मजेदार मेल है, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रंप के बयानों को लेकर बन रहे मीम्स और ट्रेंड्स का भी ताजा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें- सांप और मॉनिटर लिजार्ड में हुआ खूनी जंग, दोनों ने नहीं मानी हार फिर जो हुआ!

Donald Trump viral news in hindi Viral News Viral Video
      
Advertisment