पॉपुलर यूट्यूबर जारा डार ने पीएचडी छोड़ ज्वाइन किया ओनलीफैंस, अब बनाएंगी ऐसा वीडियो!

पॉपुलर यूट्यूबर जारा डार ने हैरान करने वाला डिसीजन लिया है, इस निर्णय के बाद लोगों ने हैरानी जताई है कि आखिर जारा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है.

पॉपुलर यूट्यूबर जारा डार ने हैरान करने वाला डिसीजन लिया है, इस निर्णय के बाद लोगों ने हैरानी जताई है कि आखिर जारा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
zara Dar

जारा डार वायरल वीडियो Photograph: (X)

पॉपुलर यूट्यूबर जारा डार ने हाल ही में अपने पीएचडी को छोड़कर पूरी तरह से ओनलीफैंस कंटेंट क्रिएटर बनने का निर्णय लिया है. पहले वे न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग और अन्य तकनीकी विषयों पर वीडियो बनाती थीं, लेकिन अब वे एक अलग स्टाइल में कंटेंट बनाएंगी. जारा डार, जो साइंस और टेक्नोलॉजी में महिलाओं की भागीदारी की समर्थक रही हैं. उन्होंने अपने पीएचडी कार्यक्रम को छोड़करओनलीफैंस मॉडल बनने का निर्णय लिया है.

Advertisment

इसलिए ज्वाइन किया ओनलीफैंस

उनके इस निर्णय ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरु हो गया है कि आखिर क्या ऐसा हुआ कि उन्होंने ऐसा डिसीजन लिया. उनके फैंस और आलोचक दोनों ही अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. ज़ारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया कि उनका यह निर्णय केवल आर्थिक कारणों से प्रेरित नहीं था, बल्कि एकेडमिक फील्ड में वर्तमान स्थिति भी इसका मुख्य कारण थी.

 उन्होंने स्पष्ट किया किओनलीफैंस पर उनकी सफलता ने उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान की है, जिससे वे अपने एकेडमिक टारगेट को सेट किया. उन्होंने यह भी बताया किओनलीफैंस पर उनकी आय ने उन्हें स्वतंत्र रूप से सीखने और नया कंटेंट को बनाने की आजादी मिली है. 

जारी रखेंगी वीडियो बनाना

ज़ारा ने अपने फैंस को आश्वस्त किया है कि वे अपने यूट्यूब चैनल पर STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और मैथ्स) से संबंधित कंटेंट बनाना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा किओनलीफैंस पर फुल टाइम काम करने से उन्हें नए विषयों को सीखने और शेयर करने की स्वतंत्रता मिली है. अपने निर्णय के बाद जारा ने अपने बारे में फैल रही गलत सूचनाओं का भी खंडन किया है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पाकिस्तानी नहीं हैं, बल्कि अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी, और भारतीय विरासत की मिश्रित पृष्ठभूमि से हैं. जारा डार का यह कदम समाज में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग उनके निर्णय के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. उनकी कहानी ने अकादमिक क्षेत्र और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बीच संतुलन बनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला है.

क्या है ओनलीफैंस? 

ओनलीफैंस एक ब्रिटिश वीडियो ऑन डिमांड सर्विस देता है. एक तरह का ये सोशल प्लेटफॉर्म है, जहां अश्लीक कंटेंट को देखने को मिलते हैं.ओनलीफैंस की स्थापना साल 2016 में हुई थी और ये लंदन से रन होता है. इस सोशल मीडिया पर मई 2023 तक 30 लाख वीडियो क्रिएटर जबकि रजिस्टर यूजर्स 22 करोड़ से अधिक हैं.  

ये भी पढ़ें- रील शूटिंग के दौरान हुआ खतरनाक हादसा, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह!

Popular YouTuber Zara Dar Viral Khabar viral news in hindi Viral Video Viral Khabar Update Viral Khabar Today zara Dar YouTuber Zara Dar
Advertisment