अब पुलिसकर्मियों ने ही कैमरे में कैद कर लिया भूत, यकीन नहीं तो खुद ही देख लें

भूत-प्रेत का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांपने लगती है. कई लोगों को अंधेरे में रहने से ही भूत का एहसास होने लगता है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भूत-प्रेत का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांपने लगती है. कई लोगों को अंधेरे में रहने से ही भूत का एहसास होने लगता है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ghost Caught in Police Person Camera

भूतों को लेकर दुनियाभर में कई तरह की बातें होती हैं. भारत में भी एक वर्ग है जो इन बातों में पूरी तरह विश्वास रखता है. हालांकि एक वर्ग इसे सिर्फ अंधविश्वास ही मानता है. भूत सच में होते हैं या नहीं इसको लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. हालांकि विज्ञान ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने की पुष्टि जरूर की है. वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन भूतों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दरअसल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने निगेटिव एनर्जी यानी भूत को अपने कैमरे में कैद कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

पुलिसकर्मियों ने कैमरे में कैद किया ये नजारा

आमतौर पर भूतों को लेकर आमजनता के ही वीडियो देखने को मिलते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ पुलिसकर्मी भी अपने मोबाइल फोन पर निगेटिव एनर्जी के कैप्चर कर रहे हैं. 

क्या है वीडियो में

वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है उसमें कुछ पुलिसकर्मी एक पार्क में खड़े हैं. इस पार्टी में आम पार्कों की तरह कुछ झूले और एक्सरसाइज इक्विपमेंट दिख रहे हैं. खास बात यह है कि ये सभी इक्विपमेंट खुद-ब-खुद चल रहे हैं. ये ऐसे चल रहे हैं जैसे कोई इनका इस्तेमाल कर रहा हो. 

देखने में ये नजारा बिल्कुल किसी फिल्म की तरह दिख रहा है जिसमें भूत अपने मनोरंजन के लिए इन साधनों का इस्तेमाल कर रहा हो. लेकिन वीडियो में पुलिसकर्मियों के कैप्चर करने की वजह से लोग इसे रियलिटी से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है और कितना सच्चा है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. 

किसने किया शेयर

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को shanidevdarbar के अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो इन्होंने जो कैप्शन लिखा है- नेगेटिव ऊर्जा होती है...हालांकि इस वीडियो को लेकर न्यूज नेशन कोई पुष्टि नहीं करता है. ये बस इस वायरल वीडियो का दावा है कि इस तरह की ऊर्जा होती है या फिर भूत होते हैं. इस वीडियो के 70,231 लाइक भी मिल चुके हैं. 

viral news in hindi belief in ghosts Viral Video on Social Media Viral Ghost Video Ghost Video Viral News Viral Video
Advertisment