/newsnation/media/media_files/2024/12/07/MJxAQQof35O8oJAUAwhK.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर के बीच बातचीत देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों के लिए हंसने पर मजबूर कर दिया है.
जब पुलिसकर्मी और ड्राइवर के बीच होती है बहस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी वाहन जांच के दौरान गाड़ियों को चेक कर रहा होता है. इस दौरान पुलिसकर्मी की ऐसी चीज पर नजर जाती है, जिसे देखने के बाद आप हंसने से खुद को रोक नहीं सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कहता है कि गाड़ी के ऊपर ये क्या लिखवाया है? पुलिसकर्मी पढ़ते हुए कहते हैं कि हंस मत पगली प्यार हो जाएगा.
पुलिसकर्मी कहते हैं कि तुम इतने सुंदर हो कि तुमसे प्यार हो जाएगा. वो गाड़ी के दूसरे साइड पर जाते हैं और कहते हैं कि देखों इस साइड पर लिखा हुआ है. ड्राइवर कहता है कि ठीक है, हम इसे हटवा देंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी काफी अदब में ड्राइवर से बात करते हैं.
देख लोगों ने लिए खुब मजे
इस वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस को आज ही ये दिखा है? एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी गाड़ियों की जांच की जाए तो सड़क पर जाम लग जाएंगे. हमारे यहां तो 100 में से 80 गाड़ियों पर ये लिखा होता है.
एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब पुलिस साहब रील बना रहे हैं, इसलिए उन्हें आज दिखा है. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सभी सोशल मीडिया पर वायरल होना है.
ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी...जब शादी के बीच दिव्यांग पति का सहारा बनी पत्नी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us