/newsnation/media/media_files/2024/12/24/bQKfWhp61Ds9noPn1UmT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग ही काम करना बंद कर देता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने के लिए मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पेट्रोल पंप ऐसा सीन देखने को मिलता है, जो अपने आप में हैरान करने वाला होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
पेट्रोल पंप पर नहीं देखा होगा ऐसा सीन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेट्रोल पंप नजर आ रहा है. इस पेट्रोल पंप पर कई लोग सर्दी से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां पर गाड़ियों में तेल डाली जाती है, वहीं पर कुछ लोग बैठकर आग ताप रहे होते हैं. वहीं, कुछ ही दूरी पर तेल टंकी की गाड़ी भी खड़ी होती है.
ये सीन अपने आप में हैरान करने वाला होता है. एक तरफ पेट्रोल पंप निर्देश दिया जाता है कि आग लगने वाली चीजों को आप इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन यहां तो पूरा आग ही लेकर लोग बैठे हुए हैं. हालांकि, ये भी हो सकता है कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सारे कर्मी से सुरक्षा का ध्यान रखा होगा. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
Pura Highway samaj Dara hua hai 💀📈 pic.twitter.com/y38sB1lWGw
— Ankit (@terakyalenadena) December 23, 2024
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! कपल गोह ने पार कर दी सारी हदें, खुलेआम पब्लिक के सामने किया सबकुछ
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं, मौत से दोस्ती करना. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें मौत से डर नहीं लगती है.
एक यूजर ने लिखा कि बस आग लगने की देर है, इसके बाद तो इन्हें कोई बचा नहीं सकता है. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि डर का माहौल नहीं बल्कि आतंक का महौल है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.