/newsnation/media/media_files/JpHeQK6tdq6Z4of7s76r.jpeg)
वायरल वीडियो (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्श को खुद को नाग बता रहा है और दावा कर रहा है कि वो पिछले जन्म में नाग था. सोशल मीडिया पर उस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मैं एक नाग हूं...?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दिखाई दे रहा है, जो रिपोर्टर के सवालों का जवाब दे रहा है. वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि वो कहता है कि इसी जंगल में रहता हूं. लेकिन अभी बिल में नहीं रहने के योग्य नहीं बना हूं लेकिन हो जाउंगा तो रहूंगा.
वो आगे बताता है कि हम पिछले जन्म में नाग थे. इस पर रिपोर्टर कहता है कि आपकी मौत कैसी हुई? वो आगे कहता है कि हम नाग-नागिन चारे पानी के लिए घूम रहे थे इसी दौरान मनुष्य भाई लोग ने मेरी हत्या कर दी. वीडियो में आगे क्या होता है, ये आप खुद ही देख लीजिए कि वो शख्स क्या कह रहा है?
ये भी पढ़ें- मेरे पति इंसान नहीं...जिन हैं, महिला ने भूत से शादी का दावा कर सभी को दिया है चौंका!
क्या सच में ऐसा हो सकता है?
विशेषज्ञों की राय के मुताबिक, अक्सर ऐसे दावे अंधविश्वास या मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े होते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के दावों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और इसे मनोरंजन के रूप में देखना चाहिए. मनोरोग विशेषज्ञों के अनुसार, "इस तरह के दावे अक्सर ध्यान आकर्षित करने या किसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या का संकेत होते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे संवेदनशीलता से समझें और किसी भी प्रकार की गंभीर स्थिति का पता लगाने की कोशिश करें."