/newsnation/media/media_files/2024/12/18/vCRPqT6P2lOd9Ec9j9c9.jpg)
वायरल वीडियो (X)
क्या आप सच में जागरूक नागरिक हैं? अगर आप जागरुक हैं तो क्या आप करते हैं? सड़कों पर कचरा फैलाते हैं या चलती गाड़ी से सड़क पर कचरा ड्रॉप कर देते हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे काम तो जागरुक नागरिक करते ही नहीं हैं. हां, आपने सही सोचा कि जागरुक नागरिक ऐसा काम नहीं करते हैं लेकिन आज की तारीख में कुछ ऐसे भी लोगे हैं, जो अपने आप को पढ़ें-लिखे सो कॉल्ड जागरूक नागिरक बताते हैं, लेकिन उनकी हरकतें दिखाती है, वो असल में जागरूक नहीं बस जागरूकता का ढ़ोंग करते हैं.
पहाड़ों में गंदगी फैलात हुए वीडियो वायरल
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि प्रृकति की गोद में कुछ लोग खुलेआम कचरा फैलाते हैं. जब एक युवती उन्हें टोकती है, तो दोनों के बीच बहस हो जाती है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वीडियो बना रही युवती इस बात से आपत्ति जताती है कि सामने वाली खुले में कचरा फेंक देती है.
वीडियो बना रही युवती, जब इसका विरोध करती है तो कचरा फैलाने वाली लड़की कहती है, ये हमारा मैटर है तो आप कुछ नहीं बोलिए. दोनों के बीच में काफी बहस होती है. इस वीडियो को देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवती कचरा फेंक रही होगी, तभी युवती ने टोका होगा.
The girl and her family appeared educated and well-off, yet they discarded trash in the open. When someone pointed it out, instead of apologizing and picking it up, they engaged in an argument.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 18, 2024
This isn’t an isolated incident. Try reasoning with anyone littering in public, and… pic.twitter.com/CbcNMwv2fX
ये भी पढ़ें- दादा रे दादा...असंभव, आसमान में उड़ रही फ्लाइट में बाढ़, वजह जानकर हो जाएंगे दंग!
वीडियो देख लोग गए भड़क
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जो अपने आप में काफी एडवांस समझते हैं लेकिन ऐसी हरकतें करते हैं, जिन्हें देखने के बाद इनकी असली स्टैंडर्ड पत चल जाती है.
एक यूजर ने लिखा कि अपनी गलती माननी चाहिए लेकिन यहां तो लड़े जा रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर जुर्माना लगाना चाहिए, तब जाकर सुधर जाएंगे. सच में एक तो गलती ऊपर से सीना जोरी भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "मैंने क्या गलत किया...सिर्फ दूसरे के साथ सोया" लचार पति का ये वीडियो देगा हिला!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us