नहीं देखी होगी इतनी खतरनाक आंधी, उखाड़कर ले गई सबकुछ, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पार्किंग एरिया का शेड हवा में तेजी से उड़ जाता है. आंधी इतनी तेज होती है कि सबकुछ सेकेंड में उड़ में हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पार्किंग एरिया का शेड हवा में तेजी से उड़ जाता है. आंधी इतनी तेज होती है कि सबकुछ सेकेंड में उड़ में हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO STORM NEWS

आंधी का वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आंधी के दौरान एक भारी-भरकम छतरी हवा में उड़ती नज़र आ रही है. ये छतरी किसी आम छत की नहीं, बल्कि पार्किंग एरिया में लगी काराकट टाइप की मेटल और कपड़े से बनी बड़ी छतरी थी, जो तेज हवा में अचानक उड़ जाती है. इस दृश्य ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि छतरी जिस रफ्तार और ऊंचाई से हवा में उड़ती है, वह किसी गंभीर हादसे की चेतावनी जैसी लगती है. पार्किंग एरिया बना खतरे का ज़ोन, छतरी उड़ती दिखी जैसे कोई पतंग हो. 
Advertisment

कुछ ही सेकेंड में हुआ सबकुछ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले माहौल शांत रहता है, लेकिन अचानक हवा की रफ्तार बढ़ती है और कुछ ही सेकंड में पार्किंग एरिया की बड़ी छतरी जमीन से उखड़कर ऊपर की ओर उड़ जाती है. छतरी हवा में लहराती हुई तेजी से दूर जाती है और इसे देखकर ऐसा लगता है मानो किसी ने जमीन से एक विशालकाय छाता उठा कर फेंक दिया हो.

अगर किसी के ऊपर जाती है तो मौत? 

यह नजारा न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि खतरनाक भी है, क्योंकि अगर ये छतरी किसी के ऊपर गिरती, तो गंभीर चोट या जान जाने का भी खतरा हो सकता था. वीडियो में मौजूद लोग भी इस घटना से घबराते नजर आते हैं और कुछ तो मौके से दूर भागते हुए भी दिखते हैं.

वीडियो देख यूजर ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तो मौत को दावत देने जैसा था. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी हल्की स्ट्रक्चर हल्की आंधी में उड़ गई, ये दिखाता है कि भारत में किस तरह के कंस्ट्रक्शन के काम हो रहे हैं. 
हालांकि वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि तेज हवाओं और आंधियों को हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं. 
Viral News Viral Video viral news in hindi storm cyclonic storm Cyclonic Storms
      
Advertisment