/newsnation/media/media_files/2025/05/08/j7AA7RNVJVqwYXrEU3hx.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Operation Sindoor: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है, जिसमें दो पाकिस्तानी नागरिक आसमान में चमकते एक तारे को भारतीय मिसाइल समझ बैठते हैं. वे बेहद घबराए हुए नजर आ रहे हैं और बार-बार कहते हैं कि भारत ने फिर हमला कर दिया है.
पाकिस्तानियों में खौफ का माहौल
वीडियो में दोनों लोग जिस चमकते हुए तारे को देख रहे हैं, वह दरअसल एक सामान्य खगोलीय दृश्य है. भारत ने बुधवार की रात पाकिस्तान में कई मिसाइल दागें थे यानी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के आम नागरिकों में भय और भ्रम का माहौल बना हुआ है. यह वीडियो इसी मानसिक तनाव और खौफ को बयां करता है.
सेना ने 9 आतंकी ठिकाने पर बरसाए थे बम
बुधवार रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इन हमलों में 80 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों और भारतीय नागरिकों पर हमलों के जवाब में की गई थी.
तारे को भी समझ रहे हैं मिसाइल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार, सेना और आम जनता सभी सकते में हैं. इस वायरल वीडियो ने उस डर को और उजागर कर दिया है जो अब पाकिस्तान की जनता के बीच बैठ चुका है. एक ओर जहां भारतीय सेना की सटीक कार्रवाई की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है, वहीं पाकिस्तान में लोग अब तारे को भी मिसाइल समझने लगे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी मजाकिया टिप्पणियों की भरमार है. कई यूजर्स ने कहा, “पाकिस्तान अब सपनों में भी भारतीय सेना से डर रहा है.” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे भारतीय सेना की रणनीतिक सफलता का प्रतीक बताया.
यह वीडियो सिर्फ हास्य का विषय नहीं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत की निर्णायक कार्रवाई ने दुश्मन के मन में कितनी गहरी दहशत भर दी है.
Dar Ka Mahol Hai Sheikupura Mei..
— OsintTV 📺 (@OsintTV) May 7, 2025
Even a star looks like a missile to our neighbours pic.twitter.com/VeiKRiE8tC
ये भी पढ़ें- कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने पाकिस्तान को दिखा दी उसकी औकात ?